गोरखपुरः कृषि सूचना तंत्र के सुदृकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत मिशन किसान कल्याण, किसान मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन रविवार को चरगांवा स्थित राजकीय कृषि विद्यालय पर किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की. वहीं किसानों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार किसानों को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है. वहीं कुछ लोग किसान भाइयों को गुमराह करने में लगे हैं.
करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास
राजकीय कृषि विश्वविद्यालय चरगांवा के प्रांगण में रविवार को कृषि क्षेत्र में योगी सरकार के चार वर्ष उपलब्धियों के नए कीर्तिमान कार्यक्रम के तहत कृषि सूचना तंत्र के सुदृकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत मिशन किसान कल्याण, किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये के निर्माण का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा एफपीयू ऐप और मिशन किसान कल्याण मेला और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने किसान योजना के तहत लाभ वंचित दर्जनों किसानों को कृषि सुगम यंत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
योगी सरकार ने किसानों को दिया सम्मानः रवि किशन
इस दौरान सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपने चुटकुले अंदाज में विपक्षी सरकारों को गिरते हुए कहा कि जो कार्य चार वर्ष पहले होने चाहिए थे, वह पिछले 70 वर्षों में नहीं हो पाए. उत्तर प्रदेश में भय का माहौल था. लूट, हत्या और जाति विशेष वर्ग के लोगों का बोलबाला था. कोई भी यहां आना नहीं चाहता था. दबे कुचले किसानों को लोग पैरों के नीचे रखते थे और गालियां देते थे. पिछले चार वर्षों में किसानों को जो सम्मान प्रदेश की योगी सरकार ने दिया है. उससे देश में प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.