गोरखपुर:जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा गांव में युवा चिंतक ग्रामीण सेवा संस्थान के युवा समाजसेवी सुनील गुप्ता के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग प्रशिक्षक डॉक्टर दीनानाथ पटेल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों लोगों को योग प्रक्षिक्षण के साथ-साथ योग के फायदे भी बताए गए.
योग शिविर का किया गया आयोजन. गांव में किया गया योग शिविर का आयोजन
योग शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षण के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखने में योग कितना लाभकारी है, इस बात को बताया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने योग किया. वहीं बीजेपी विधायक संगीता यादव यूपी सरकार के राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय समेत कई राजनीतिक लोग उपस्थित रहे.
मैं चाहती हूं कि प्रत्येक गांव में योग का ऐसा ही कार्यक्रम कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाय. वर्तमान समय में स्वच्छ भारत मिशन यदि सफल हो रहा है तो उसमें सबसे अधिक श्रेय छात्रों को जाता है. मोदी का स्वच्छ भारत का जो सपना है, उसमें आप लोगों ने बहुत अच्छे प्रहरी की तरह काम किया है.
संगीता यादव, बीजेपी विधायक