उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस : सीएम योगी ने लिया प्रदेश में 35 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य, सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की दी सलाह - 35 करोड़ पौध रोपण

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित किया. सरकार का इस वर्ष प्रदेश में 35 करोड़ों पौधे रोपण करने का लक्ष्य है. एक ग्राम पंचायत एक हजार पौधे लगाए ता यह लक्ष्य आसानी से पूरा किया जा सकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 5, 2023, 3:22 PM IST

गोरखपुरः प्रदेश में इस वर्ष यूपी सरकार ने पौधरोपण का अपना लक्ष्य तय कर दिया है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस वर्ष प्रदेश में 35 करोड़ों पौधे रोपे जाएंगे. जुलाई माह में जब यह अभियान शुरू होगा तो प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1,000 पौधे लगाए जाने के लक्ष्य के साथ, अगर सरकार और समाज के हर वर्ग के लोग जुड़ते हैं तो इस लक्ष्य को हासिल करना बेहद आसान होगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में आयोजित वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जलवायु परिवर्तन से होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से लोगों को अवगत कराते कराया. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के ऊपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने और उसे प्रयोग में नहीं लाने की सलाह दी.

प्रदूषण के चलते हो रही बीमारियां
उन्होंने कहा कि जिस जल के बगैर जीवन नहीं, उसको भी हमने प्रदूषित कर दिया. गांव का तालाब भी प्रदूषित हो गया. जल और वेक्टर जनित बीमारियां भी आज हैं. बड़े पैमाने पर स्किन की भी बीमारी हो रही है. व्यक्ति की कमाई का बड़ा हिस्सा दवा पर खर्च हो रहा है. भारतीय मनीषा ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार बहुत पहले व्यक्त कर दिया था, लेकिन आज उसके बचाव के अनुरूप लोग आचरण नहीं कर रहे हैं.

कार्बन उत्सर्जन की कमी से पर्यावरण को बड़ा नुकसान
सीएम योगी ने कहा कि 1990 में सितंबर में बाढ़ आई और पिछले वर्ष अक्टूबर 2022 में बाढ़ आ गई. यह जलवायु परिवर्तन का कारण है. किसानों की आमदनी पर इसका असर पड़ा है. वहीं, दिल्ली में स्मॉग (धुआं) की वजह से नवंबर, दिसंबर में दुकानें बंद करना पड़ता है. इसलिए पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर काम हो रहा है. कार्बन उत्सर्जन की कमी से पर्यावरण को बड़ा नुकसान होता है. इससे बचाव का उपाय करना होगा. आज उसी क्रम में एलिडी लाइट का उपयोग किया जा रहा है. यह भी कार्बन उत्सर्जन को कम करने में बड़ा मददगार है. इसकी वजह से पूरा गांव आज उजाले में है. प्रदूषण भी कम है.

प्लास्टिक मुक्त शहर और गांव होना चाहिए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना की वजह से आज गंगा स्वच्छ हुई है. तालाब, पोखरों का जीर्णोद्धार कराना बेहद जरूरी है. इससे गांव में जल संकट नहीं होगा. अगर हर घर नल की योजना को सफल बनाना है तो इसके लिए हमें जल संरक्षण का कार्य करना होगा. हर गांव में अपना खाद का गड्ढा होना चाहिए, जिसका उपयोग होगा तो स्वच्छता बढ़ेगी और प्रदूषण घटेगा. प्लास्टिक मुक्त शहर और गांव होना चाहिए. मस्तिष्क ज्वर का कारण भी प्रदूषण ही है. इसके चलते चालीस हजार बच्चों को प्रदेश ने खोया था. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद होना चाहिए.

धरती हमारी माता है फिर हम उससे खिलवाड़ कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि धरती हमारी माता है फिर भी हम उसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कारण एक है लेकिन बीमारियां अनेक हैं. इसलिए इस विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लिया जा रहा है, जिसमें सिक्स आर की थीम से जोड़ा गया है. पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार करें. 35 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य सरकार ने लिया है. एक ग्राम पंचायत एक हजार पौधे लगाए. हर वार्ड, निगम लगाए और उसकी रक्षा करे. इससे लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. इसे जीव सृष्टि को भी बचाने में भी सफल होंगे.

पढ़ेंः कृषि रक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बोले-दिशा विहीन है समाजवादी पार्टी, उनके पास नहीं है कोई विजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details