उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रानीपुर में बनेगा टाइगर रिजर्व पार्क: सीएम योगी - गोरखपुर में सीएम योगी

उत्तर प्रदेश वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा गोरखपुर में पहली बार 'अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस-2022' पर 'बाघ संरक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय सहयोग कार्यशाला' का आयोजन हुई. मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली संबोधित किया.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Jul 29, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Jul 29, 2022, 5:50 PM IST

गोरखपुर:आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उत्तर प्रदेश वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा गोरखपुर में पहली बार 'अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस-2022' पर 'बाघ संरक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय सहयोग कार्यशाला' का आयोजन हुआ. शुक्रवार को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होने वाली कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअली संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि रानी बाग में टाइगर रिजर्व पार्क बनेगा. उन्होंने कहा कि केन-बेतवा नदी में जलस्तर बढ़ने पर यह टाइगर रिजर्व बड़ा संरक्षण केंद्र बनेगा.

इस कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन, पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, राज्यमंत्री वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग केपी मलिक, फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा, सांसद रवि किशन शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय बाघ विशेषज्ञ सेक्रेटरी जनरल ग्लोबर टाइगर फोरम डॉ. राजेश गोपाल, सेक्रेटरी जनरल विश्व प्रकृति निधि भारत रवि सिंह, अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, सचिव आशीष तिवारी एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष ममता संजीव दुबे भी शामिल हुए.

सीएम योगी

इस दौरान द हैबीटेट ट्रस्ट द्वारा बाघ संरक्षण एवं अन्य कार्यों के लिए वन विभाग उत्तर प्रदेश के साथ साझेदारी की घोषणा की गयी. कार्यशाला में दो तकनीकी सत्रों में बाघ संरक्षण को लेकर अंतरसीमावर्ती सहयोग व विविध आयामों पर गंभीर मंथन किया गया. गोरखपुर में बाघ संरक्षण को लेकर होने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला को भव्य बनाने के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव केपी दुबे, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रोजेक्ट टाइगर कमलेश कुमार एवं शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन गुरुवार शाम तक तैयारियों को धार देने में जुटे रहे.

इसे भी पढ़ें-विश्व बाघ दिवस : गोरखपुर में लोगों ने लिया बाघ बचाने का संकल्प, रन फॉर टाइगर में लगाई दौड़

Last Updated : Jul 29, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details