गोरखपुरः कोरोना महामारी के कराण देशव्यापी लॉकडाउन में पेट की आग बुझाना महराजगंज के युवकों भारी पड़ने लगा. अपनों से दूरी मिटाने के लिए राजस्थान से यूपी के महराजगंज के लिए चल पड़े. चार युवकों ने हजारों किलोमीटर की दूरी पैदल नापना शुरू कर दिया. महराजगंज जनपद के चार युवक रोजी-रोटी कमाने के लिए राजस्थान के जयपुर शहर में गए हुए थे.
गोरखपुर: जयपुर से महराजगंज जाने के लिए पैदल चले आए चार युवक - coronavirus today news
लॉकडाउन के चलते पूरे देश मेंं मजदूरों के लिए रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं. इसी के चलते जयपुर से पैदल चले चार युवक शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. बता दें कि इन सभी युवकों को महराजगंज जाना था. पुलिस के मुताबिक यह युवक जयपुर में सिलाई का काम करते थे.
पुलिस ने युवकों की कराई थर्मल स्क्रीनिंग
ये युवक दो से तीन सप्ताह पहले घर के लिए पैदल चल पड़े थे. शनिवार को जिले की भटहट पुलिस चौकी पर पहुंचे. साथ ही पुलिस को अपनी दास्तां सुनाई. वहीं इसी दौरान पुलिस ने युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई. साथ ही पुलिस ने नाश्ता-पानी कराकर युवकों को महराजगंज के लिए रवाना कर दिया.
युवक जयपुर में करते थे सिलाई का काम
जयपुर शहर में रहकर यह चारों युवक सिलाई का काम करते थे, जिससे उनके परिवार को दो जून की रोटी नसीब होती थी. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में उनका कामकाज ठप हो गया. साथ ही पेट भरने के लिए जब दो जून की रोटी के लाले पड़ गए तो 12 अप्रैल को महराजगंज के लिए पैदल ही चल पड़े.