उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर की हालत बिगड़ी, जांच के लिए भेजा गया जिला अस्पताल - गोरखपुर क्वारंटाइन सेंटर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आलमीन एकेडमी में दिल्ली से आए युवक को क्वारंटाइन किया गया था. वहीं युवक को अचानक तेज बुखार होने के कारण उसे और उसके साथ कमरे में रह रहे कुल 6 लोगों को जिला अस्पताल जांच के लिए रेफर किया गया है.

क्वारेंटाइन सेंटर से मजदूर को किया गया रेफर
क्वारेंटाइन सेंटर से मजदूर को किया गया रेफर

By

Published : May 7, 2020, 2:02 PM IST

गोरखपुर: जनपद के आलमीन एकेडमी स्कूल में दिल्ली और मुंबई से पहुंचे मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं दिल्ली से पहुंचे एक युवक की हालत बिगड़ने पर अन्य छह युवकों सहित सभी को जिला अस्पताल चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है.

जनपद बैलों गांव निवासी दो मई को दिल्ली से आया था. ग्राम प्रधान ने उसको आलमीन एकेडमी में क्वारंटाइन किया था. मंगलवार को तेज बुखार से पीड़ित होने पर सीएचसी भटहट से पहुंचे चिकित्सकों ने दवा दी थी.

क्वारंटाइन सेंटर को किया गया सैनिटाइज.

मजदूर की हालत और बिगड़ने पर बुधवार की सुबह सेंटर प्रभारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने युवक और उसके कमरे में रह रहे छह युवकों को भी चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इसके बाद आमीन एकेडमी को सैनिटाइज कराने का कार्य किया गया.

एक व्यक्ति को बुखार की शिकायत थी. उसके संपर्क में आए 6 अन्य लोगों को एहतियातन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
-अश्वनी कुमार चौरसिया, सीएचसी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details