गोरखपुर:महिला सशक्तिकरण,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय उद्योग मेला अमृता कला वीथिका में आयोजित किया गया. विश्वविद्यालय के संगीत एवं ललित कला विभाग की ओर से इसका आयोजन किया गया था. इस मेले में स्टाल पर महिलाओं ने अपने हाथों से बनाई चीजों को लगाया. यहां इसकी बिक्री भी की जा रही है. वहीं इस बिक्री से होने वाले लाभ का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों में सहयोग राशि के रूप में भी दिया जाएगा.
महिलाओं ने लगाए स्टॉल
दो दिवसीय महिला उद्योग मेले में महिलाओं के कपड़े, ज्वेलरी, सजावट के सामान समेत खाने-पीने की चीजों के भी स्टॉल लगाए गए. घरेलू महिलाएं अपने घरों तक सीमित न रहकर अपने हुनर को एक अलग पहचान दे रही हैं. ऑनलाइन कंपनियों के साथ भी अपने उत्पादों को दूरदराज के क्षेत्रों में यह महिलाएं बेच सकें. इसी के चलते महिला उद्यमियों के लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है.
दो दिवसीय इस उद्योग मेले के मौके पर प्रमुख रूप से आयोजक डॉ. शोभित श्रीवास्तव, निधि चतुर्वेदी, निधि श्रीवास्तव, अजीता श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत पटेल, संगीता पाठक सहित बड़ी संख्या में महिला उद्यमी और खरीदारों ने मेले में शिरकत की.