उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा महिला उद्योग मेला - women's industry fair

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दो दिवसीय उद्योग मेला अमृता कला वीथिका में आयोजित किया गया. यह मेला महिला सशक्तिकरण, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिये आयोजित किया गया. विश्वविद्यालय के संगीत एवं ललित कला विभाग की ओर से इसका आयोजन किया गया था.

etv bharat
महिला उद्योग मेला से होगा महिला का सशक्तिकरण.

By

Published : Mar 1, 2020, 10:43 AM IST

गोरखपुर:महिला सशक्तिकरण,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय उद्योग मेला अमृता कला वीथिका में आयोजित किया गया. विश्वविद्यालय के संगीत एवं ललित कला विभाग की ओर से इसका आयोजन किया गया था. इस मेले में स्टाल पर महिलाओं ने अपने हाथों से बनाई चीजों को लगाया. यहां इसकी बिक्री भी की जा रही है. वहीं इस बिक्री से होने वाले लाभ का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों में सहयोग राशि के रूप में भी दिया जाएगा.

महिला उद्योग मेला से होगा महिला का सशक्तिकरण.

महिलाओं ने लगाए स्टॉल

दो दिवसीय महिला उद्योग मेले में महिलाओं के कपड़े, ज्वेलरी, सजावट के सामान समेत खाने-पीने की चीजों के भी स्टॉल लगाए गए. घरेलू महिलाएं अपने घरों तक सीमित न रहकर अपने हुनर को एक अलग पहचान दे रही हैं. ऑनलाइन कंपनियों के साथ भी अपने उत्पादों को दूरदराज के क्षेत्रों में यह महिलाएं बेच सकें. इसी के चलते महिला उद्यमियों के लिए दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है.

दो दिवसीय इस उद्योग मेले के मौके पर प्रमुख रूप से आयोजक डॉ. शोभित श्रीवास्तव, निधि चतुर्वेदी, निधि श्रीवास्तव, अजीता श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत पटेल, संगीता पाठक सहित बड़ी संख्या में महिला उद्यमी और खरीदारों ने मेले में शिरकत की.

मेला आयोजक डॉ. शोभित श्रीवास्तव ने बताया कि महिला उद्यमियों के लिए बाजार उपलब्ध कराना और उनके उत्पादों को उचित मूल्य दिलाना, इस मेले का मुख्य उद्देश्य है. महिला सशक्तिकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इसे पढ़ें- गोरखपुर: कोरोना वायरस का खौफ, बाजारों से गायब हुई चाइनीज पिचकारी

ऐसे मेले का आयोजन होना चाहिए, जिससे महिलाओं को एक उचित मंच मिल सके और वह अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकें. साल में एक दिन महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है, बल्कि उन्हें ऐसे मंच उपलब्ध कराने होंगे.

पूजा चतुर्वेदी, खरीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details