गोरखपुर:जिले की पुलिस ने एक ऐसी महिला चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो सोने की चोरी करने में महारथी थी और पूरे भारत में घूम-घूमकर चोरी करती थी. इस महिला चोरनी ने गोरखपुर समेत देश के सभी प्रमुख बड़े महानगरों में चोरी की है. चाहे वह मुंबई हो, हैदराबाद, अहमदाबाद, राजस्थान, दिल्ली या फिर कोलकाता. ये चोरनी शोरूम से बातों ही बातों में पलक झपकते ही लाखों के जेवर गायब कर देती थी. हालांकि, कई वारदातों में यह पकड़ी गई और जेल भी गई है. लेकिन बाहर आने के बाद अपना काम फिर से शुरू कर देती थी.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक, महिला की गिरफ्तारी गुजरात के अहमदाबाद से गोरखपुर पुलिस ने की है. महिला चोरी को ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर लाया गया है. गिरफ्तार की गई महिला का नाम पूनम उर्फ पुर्नी (50) है. पूनम को उसके मामा ने चोरी के धंधे में 15 साल पहले उतारा था. मामा ने पूनम को चोरी की धीरे-धीरे आदत डलवाई. जब पूनम को इस काम में अच्छी कमाई होने लगी तो वह बार-बार चोरी करने लगी. हालांकि, वह कई बार पकड़ी गई और जेल भी गई. लेकिन पूनम डरी नहीं, वह जेल से बाहर आती और दोबारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगती.
पूनम पहले मामा के साथ गिरोह बनाकर चोरी करती थी. लेकिन, कुछ समय पहले उसके मामा की मौत हो गई तो उसने अकेले ही पूरे देश में घूम-घूमकर चोरी करना शुरू कर दिया. पूनम मूल रूप से अहमदाबाद की रहने वाली है. गिरफ्तारी के बाद महिला के पास से 24 कैरेट सोने की एक रॉड बरामद हुई है, जिसका वजन करीब 43 ग्राम है. पूनम ने गोरखपुर में 17 नवंबर 2022 को कैंट थाना क्षेत्र स्थित बलदेव प्लाजा में बेचूलाल ज्वेलर्स के यहां से हार की चोरी की थी. चोरी के हार की कीमत करीब साढे़ 10 लाख है. लेकिन, महिला के पास से बरामदगी काफी छोटी हुई है. महिला ने चोरी के हार को गला दिया है.