उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jewelery Theft In Gorakhpur: मामा ने भांजी को बनाया 'गोल्ड' की नेशनल चोरनी, ऐसे हुई गिरफ्तार - गोरखपुर में लाखों का हार चोरी वायरल वीडियो

गोरखपुर में दो महीने पहले एक ज्वैलर की दुकान पर लाखों का हार चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. महिला पिछले 15 साल से चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है. महिला चोर ने बताया कि उसके मामा ने उसे चोरी करना सिखाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 10:08 PM IST

लाखों का हार चोरी करने वाली चोरनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर:जिले की पुलिस ने एक ऐसी महिला चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो सोने की चोरी करने में महारथी थी और पूरे भारत में घूम-घूमकर चोरी करती थी. इस महिला चोरनी ने गोरखपुर समेत देश के सभी प्रमुख बड़े महानगरों में चोरी की है. चाहे वह मुंबई हो, हैदराबाद, अहमदाबाद, राजस्थान, दिल्ली या फिर कोलकाता. ये चोरनी शोरूम से बातों ही बातों में पलक झपकते ही लाखों के जेवर गायब कर देती थी. हालांकि, कई वारदातों में यह पकड़ी गई और जेल भी गई है. लेकिन बाहर आने के बाद अपना काम फिर से शुरू कर देती थी.

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक, महिला की गिरफ्तारी गुजरात के अहमदाबाद से गोरखपुर पुलिस ने की है. महिला चोरी को ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर लाया गया है. गिरफ्तार की गई महिला का नाम पूनम उर्फ पुर्नी (50) है. पूनम को उसके मामा ने चोरी के धंधे में 15 साल पहले उतारा था. मामा ने पूनम को चोरी की धीरे-धीरे आदत डलवाई. जब पूनम को इस काम में अच्छी कमाई होने लगी तो वह बार-बार चोरी करने लगी. हालांकि, वह कई बार पकड़ी गई और जेल भी गई. लेकिन पूनम डरी नहीं, वह जेल से बाहर आती और दोबारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगती.

पूनम पहले मामा के साथ गिरोह बनाकर चोरी करती थी. लेकिन, कुछ समय पहले उसके मामा की मौत हो गई तो उसने अकेले ही पूरे देश में घूम-घूमकर चोरी करना शुरू कर दिया. पूनम मूल रूप से अहमदाबाद की रहने वाली है. गिरफ्तारी के बाद महिला के पास से 24 कैरेट सोने की एक रॉड बरामद हुई है, जिसका वजन करीब 43 ग्राम है. पूनम ने गोरखपुर में 17 नवंबर 2022 को कैंट थाना क्षेत्र स्थित बलदेव प्लाजा में बेचूलाल ज्वेलर्स के यहां से हार की चोरी की थी. चोरी के हार की कीमत करीब साढे़ 10 लाख है. लेकिन, महिला के पास से बरामदगी काफी छोटी हुई है. महिला ने चोरी के हार को गला दिया है.

एसपी सिटी ने बताया कि 17 नवंबर 2022 को पूनम ने ज्वैलर की दुकान पर ग्राहक के रूप में आकर हार दिखाने का आग्रह किया था. कई सेट देखने के दौरान पूनम ने बड़ी चतुराई से एक हार का डिब्बा और झाला चोरी कर लिए. इस संबंध में दुकानदार ने मुकदमा पंजीकृत कराया था. एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्ता पिछले 15 साल से इस धंधे में है. देश के बड़े शहरों में घूम-घूम कर ज्वेलरी शॉप पर जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती है. पूनम 2 माह पहले अयोध्या गई थी. वहां से गोरखपुर आई और बस स्टेशन पर उतरने के बाद ऑटो से सुनार गली पहुंची. जहां तीन दुकानों पर पूनम ने चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो पाई थी. इसके बाद वह चौथी दुकान पर गई और गोलघर के बलदेव प्लाजा में हार और कान के झाले चोरी करने में सफल हो गई. हार चोरी करने के बाद वह अयोध्या वापस चली गई और फिर वहां से अहमदाबाद लौट गई.

एसपी सिटी ने बताया कि इसके पहले पूनम 8 बार जेल जा चुकी है. जिसमें अहमदाबाद, कोलकाता, गुजरात से 3 बार राजस्थान, मुंबई और हैदराबाद से भी जेल गई है. चोरी का वीडियो देखने के बाद महिला को पकड़ने के लिए पुलिस ने विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया. बीटीएस, सर्विस लांस, फोटो और फुटेज सभी का जांच में प्रयोग किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद अहमदाबाद में भी कुछ लोगों द्वारा उसे पहचान लिया गया, जिसके बाद वह पकड़ी गई. आरोपी महिला ने बताया कि वह चोरी करने अपने मामा के साथ जाती थी. जब मामा की मृत्यु हो गई, तो अकेले ही इस काम को अंजाम देने लगी. महिला ने बताया कि गोरखपुर आने का विचार उसके मन में अचानक से आया था.


यह भी पढ़ें: महिला ने 20 सेकंड में चोरी किया 10 लाख का नेकलेस, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 20, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details