उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: आया सावन झूम के कार्यक्रम में महिला रेल कर्मियों ने जमकर लगाए ठुमके

गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से महिला रेल कर्मियों के लिए आया सावन झूम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला रेल कर्मियों ने सावन के गीतों पर अपने उत्साह का परिचय देते हुए खुलकर डांस किया.

महिला रेल कर्मियों ने किया डांस.

By

Published : Aug 8, 2019, 7:41 PM IST

गोरखपुर: महिला कर्मचारी कल्याण संगठन पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से महिला सशक्तिकरण पर परिचर्चा व आया सावन झूम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला रेल कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही फिल्मी गानों पर जमकर ठुमका भी लगाया. यह कार्यक्रम रेल मुख्यालय में आयोजित किया गया था.

महिला रेल कर्मियों ने सवान के गानों पर किया डांस..

सावन के गीतों पर रेलवे महिलाओं ने किया डांस

  • महिला कर्मचारी संगठन पूर्वोत्तर रेलवे के बैनर तले आया सावन झूम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत महिला रेल कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
  • इस दौरान विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
  • कार्यक्रम में वरिष्ठ और युवा कर्मचारियों ने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमका लगाया.

इस मौके पर महिला कर्मचारी कल्याण संगठन पूर्वोत्तर रेलवे की संयोजिका कुमकुम श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन की ओर से आया सावन झूम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यालय में कार्यरत लगभग सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को कार्य से तनावमुक्त करने का एक जरिया मात्र है. हम महिलाओं को पूरा हक है कि हर त्योहार मिल जुलकर मनाये चाहे वो कर्मक्षेत्र हो या पारिवारिक समारोह. इससे आपसी भाईचारे का विकास होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details