उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैसे के लिए चक्कर काट रही महिलाओं ने PNB बैंक की शाखा पर किया पथराव

गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में पीएनबी बैंक की एक शाखा पर आक्रोशित महिलाओं ने पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि बैंक की खाताधारक ये महिलाएं पैसे निकालने के लिए कई दिनों से बैंक के चक्कर काट रही थीं, लेकिन इन्हें पैसा नहीं मिल रहा था.

पीएनबी बैक पर आक्रोशित खाता धारकों ने किया पथराव
पीएनबी बैक पर आक्रोशित खाता धारकों ने किया पथराव

By

Published : May 12, 2021, 10:15 AM IST

गोरखपुर:जिले के चौरी-चौरा मुख्य कस्बे के भोपा बाजार चौराहे पर स्थित पीएनबी बैंक के खाताधारक एक सप्ताह से पैसे के लिए चक्कर काट रहे थे, लेकिन उन्हें पैसा नहीं पा रहा था, जिसके बाद खाता धारकों ने मंगलवार को उग्र होकर बैंक पर पथराव किया. बैंककर्मियों ने अंदर से गेट को लॉक कर लिया था. जमकर बवाल काटने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थित को नियंत्रण में लिया.

पैसे के लिए चक्कर काट रही महिलाओं ने PNB बैंक की शाखा पर किया पथराव
कोरोना काल मे पैसे की किल्लत से नाराज थे खाता धारककोरोना काल मे सभी लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. चौरी चौरा पंजाब नेशलन बैक में एक सप्ताह से पैसे के लिए आने वाले कुछ खाता धारकों को नियमित घण्टों लाइन में खड़े रहने के बाद भी पैसा नही मिल पाता था, जिससे नाराज होकर खाता धारक महिलाओ ने चौरी चौरा में बैंक के गेट पर जमकर बवाल काटा. हालांकि बैंक की तरफ से सफाई में कहा गया कि कई स्टाफ को कोरोना होने की वजह से स्टाफ में कमी और सर्वर खराब होने की बाते सामने आई हैं.पुलिस की सक्रियता की खुली पोलचौरी चौरा पंजाब नेशनल बैंक की जिस शाखा के गेट पर आक्रोशित खाता धारकों ने तोड़फोड़ किया, वहां से महज कुछ दूरी पर एक तरफ थाना है. दूसरी तरफ पुलिस पिकेट, लेकिन बैंक के पथराव का जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमे दूर दूर तक पुलिस नही दिख रही है. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि बैंक में पथराव के समय मौके पर पुलिस नहीं थी. चौरी चौरा थाना प्रभारी के आने पर हल्का बल प्रयोग कर स्थित को नियंत्रित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details