गोरखपुर:मदर्स डे के मौके परजिले की महिलाओं ने महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह और उनकी टीम को सम्मानित किया. महिलाओं ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान कांग्रेस सेवादल पूर्वी जोन की महिला संगठक पूनम मिश्रा, आईसीसी मेंबर की प्रदेश महासचिव स्नेह लता मौजूद रही.
गोरखपुर: मदर्स डे पर महिला थाना प्रभारी का महिलाओं ने किया सम्मान - mothers day
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह और उनकी टीम को मदर्स डे के मौके पर जिले की महिलाओं ने सम्मानित किया. महिलाओं ने महिला थाना प्रभारी और उनकी टीम को माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
महिलाओं ने कहा कि महिला थाना प्रभारी दो बच्चों की मां हैं, इसके बावजूद वो अपने परिवार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन कर रही हैं. साथ ही लॉकडाउन के दौरान वो गरीब असहाय लोगों के लिए अन्नदाता बनी हुई हैं. जिसे देखते हुए महिलाओं ने आज उन्हें सम्मानित किया.
वहीं इस मौके पर महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने महिलाओं से लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने स्तर से लोगों की मदद करने की अपील की. थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने कहा कि, यदि संभव हो तो महिलाएं मास्क बनाकर गरीबों में वितरित करें और अपने आसपास के भूखे लोगों के लिए भोजन आदि का प्रबंध करें, ताकि हम जल्द से जल्द इस महामारी से उबर सके.
ये भी पढ़ें-मां तरकुलहा देवी मंदिर परिसर में नहीं लग रही दुकानें, मजदूरों पर आर्थिक संकट