गोरखपुर: जिले की ठंड ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कड़ाके की ठंड में लोगों के हाथ गरीबों और मासूम बच्चों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. एक महिला के ग्रुप ने बस्तियों के बच्चों को कंबल और स्वेटर दिए. बच्चों के चेहरे गर्म कपड़े पाकर खुश हो गए.
बच्चों को बांटे गए कपड़े. 'इनरव्हील क्लब' की महिलाएं ने किया वितरण
जिले की 'इनरव्हील क्लब' की महिलाएं बच्चों को कपड़े वितरित कर रही हैं. ठंड से बचने के लिए उनके लिए लकड़ी का भी इंतजाम कर रही हैं. वहीं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिक्षकों की पत्नियों के एक समूह ने ठंड की रात में सड़क पर निकलकर मासूम बच्चों को गर्म कपड़े और टोपियां भेंट कीं.
बच्चों को बांटे कपड़े
नववर्ष की छटा बिखेरते हुए, गुब्बारों की सजावट के साथ इनरव्हील क्लब की महिला साथियों ने गरीबों में कंबल और कपड़ों का वितरण किया. बच्चों के बीच एक बेहतर माहौल पैदा किया और उन्हें ऊनी कपड़े, मिठाई और लकड़ियां भी भेंट की. इस अवसर पर क्लब की सदस्य त्रिशाला ने कहा कि वह और उनका क्लब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता हैं.
नए वर्ष की शुरूआत एक नए पहल के साथ
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर की महिला क्लब ने नववर्ष के अवसर पर गरीब बच्चों को ऊनी जैकेट और टोपी दी. महिला क्लब ने वर्ष 2020 में कुछ अनूठे ढंग से नया साल शुरू करने का फैसला किया था. महिला क्लब की अध्यक्ष वंदना सिंह और सदस्य शालिनी, अन्नू तिवारी ने तय किया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को इस अवसर पर कुछ मदद दी जाए. महिला टीम रेलवे स्टेशन, रानीडीहा और एमएमयूटी कैंपस में रह रहे गरीब परिवारों के पास गई और सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों को वितरण किया.
इसे भी पढे़ं:- भव्य होगा गोरखपुर महोत्सव, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन