उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएचडी-इंटर पास उम्मीदवार नहीं बता पाईं पीएम और सीएम का नाम

गोरखपुर में पंचायत चुनाव में नामांकन करने पहुंची पीएचडी और इंटर पास महिला उम्मीदवार गांव के विकास का दम भर रही हैं. जब उनसे देश के पीएम, राष्ट्रपति और प्रदेश के सीएम का नाम पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

गोरखपुर में पंचायत चुनाव में नामांकन
गोरखपुर में पंचायत चुनाव में नामांकन

By

Published : Apr 4, 2021, 9:18 PM IST

गोरखपुर: लोकतंत्र के इस महापर्व में गांव की सरकार बनाने के लिए पुरुषों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल कर रही हैं. गांव में चौका-बर्तन और रसोईं संभालने वाली पढ़ी लिखी महिलाएं भी इस बार चुनाव मैदान में हैं. पति और परिवार के अन्य सदस्यों और बच्चों के साथ नामांकन दाखिल करने घूंघट में आई गांव की बहूओं की आंखों में उम्मीद की किरण है लेकिन, गांव का विकास करने के दावे करने वाली यह उम्मीदवार जनरल नॉलेज में फेल हैं. जब उनसे ईटीवी भारत के संवाददाता ने प्रदेश के राज्यपाल का नाम पूछा तो तपाक से उन्होंने कोविंद बताया, वहीं पीएम और सीएम के नाम पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

जानकारी देते संवाददाता.

जनरल नॉलेज में फेल उम्मीदवार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने का रविवार को दूसरा और अंतिम दिन था. गोरखपुर में पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है. यही वजह है कि शहर से लेकर ब्लॉक और गांव पर भी मेले जैसा माहौल दिखाई दे रहा है. पुरुषों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल करने के लिए विभिन्न ब्लॉकों और जिला मुख्यालय पर पहुंचीं. यहां पर ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया गया. जनपद के मुख्यालय और चरगांवा ब्लॉक पर दाखिल हो रहे नामांकन की कतार में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी लेकिन, लोकतंत्र के इस उत्सव का उत्साह उम्मीदवारों और समर्थकों के चेहरे पर साफ दिखाई दिया. इस दौरान इंटर से लेकर पीएचडी पास महिला उम्मीदवार जर्नल नॉलेज में बिल्कुल फेल हो गईं. जब उनसे देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल का नाम पूछा गया तो कईयों ने चुप्पी साध ली.

शांतिपूर्वक हुई नामांकन प्रक्रिया
गोरखपुर के एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक में शांतिपूर्वक नामांकन प्रक्रिया हुई. यहां पर 81 बीडीसी सदस्यों का स्थान है. शनिवार को 399 और रविवार को 96 लोगों का नामांकन दाखिल किया गया है. प्रधान पद के 335 पदों के लिए कल 300 और आज 72 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. वही सदस्य पद के लिए 495 पद हैं, जिसमें 363 कल और आज 193 लोगों ने नामांकन किया है. शांतिपूर्ण ढंग से संचालन हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details