गोरखपुर:महिला थाना में महिलाओं को दीवारों पर चित्रकारी और स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. इस चित्रकारी के माध्यम से बताया गया है कि महिलाओं को किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी चाहिए. यह चित्रकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार गुप्ता के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने कराया है.
उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं यहां पर आती हैं. उन लोगों को जागरूक करने के लिए हम लोगों ने यह चित्रकारी की है. उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा से किस तरह बचें और अपनी आजादी और गरिमा के लिए चुप्पी तोड़ें. घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत महिला अपने पति या पति के परिवार वालों से प्रताड़ित हैं तो वह घरेलू हिंसा के तहत शिकायत दर्ज करा सकती हैं.