उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की बेरहमी से हत्या, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस - झंगहा थाना

गोरखपुर के झंगहा थाना अंतर्गत एक गांव में विवाहिता की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिनाख्त में जुट गई. खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी.

महिला की हत्या की जांच करती पुलिस.
महिला की हत्या की जांच करती पुलिस.

By

Published : Jul 4, 2021, 2:14 PM IST

गोरखपुरः जिले के झंगहा थाना अंतर्गत राजधानी गांव के पश्चिमी सिवान के बाहर गोर्रा नदी के तटबंध के पास एक अज्ञात विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर झंगहा थानाध्यक्ष सजंय मिश्रा और क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया और एसपी नार्थ मनोज अवस्थी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि महिला के सिर पर वार करके बेरहमी से हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है.

जाने पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित झंगहा थाना अंतर्गत राजधानी गांव के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को एक विवाहिता का शव मिलने की सूचना दी गई. मृतक महिला की उम्र 25 वर्ष होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने आस-पास के दर्जन भर गांव के लोगों से महिला की शिनाख्त कराने में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. खबर लिखे जाने तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

जानकारी देते एसपी नार्थ.

इसे भी पढ़ें- दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, अस्थियां लेकर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि विवाहिता के चेहरे पर वारकर चेहरे को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. महिला का शव पेट के बल लेते हुए मिला है. महिला की साड़ी गायब है. मौके पर शव की स्थित को देखने से लोग दुष्कर्म की भी आशंका जता रहे है. फिलहाल यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा की महिला के साथ वाकई में क्या हुआ है.

इस मामले पर एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया है कि एक महिला का शव मिला है.मौके हत्या करने की आशंका जताई जा रहा है.शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है.जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details