गोरखपुर: जिले में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात सेकंड क्लास गेट के सामने महिला दरोगा और कॉन्स्टेबल ने प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का प्रसव कराया. रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों की जांच के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ पाए गए. इसके बाद महिला यात्री और उनके पति को सुरक्षित यात्रा करने की अनुमति दी गई.
जानें पूरा मामला
पश्चिमी चंपारण के सुभद्रा बाजपुर पिपरा निवासी फरहान के बेटे सितारे परिवार के साथ हरदोई में रहते हैं. सितारे की पत्नी आयशा खातून गर्भवती थीं. तबीयत खराब होने पर वह अपने ससुर के साथ पैतृक गांव लौट रही थीं. वह हरदोई से किसी ट्रेन से गोरखपुर आई थीं. शनिवार को उसके ससुर भी किसी बस से गोरखपुर पहुंचे. उन्हें रात में कोई सवारी नहीं मिली तो ससुर और बहू सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 के सामने पोर्टिको में जाकर बैठ गए. देर रात महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला के दर्द से कराहने पर सेकंड क्लास गेट पर तैनात कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार ने इसकी सूचना प्रसारित की उसे तत्काल हेल्प की आवश्यकता है.