गोरखपुरः बच्चा चोरी की अफवाह में निर्दोष लोगों की जान भी चली जा रही है. शुक्रवार की देर शाम कार से आई महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में घेर लिया. पुलिस किसी तरह बचाकर महिला को चौकी पर ले आई. ग्रामीणों ने उसकी कार को तहस-नहस कर दिया. उसके बाद चौकी पर पहुंचकर हंगामा करने लगे.
पुलिस की सतर्कता से बची महिला की जान
गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में महिला परिवार के साथ कार से महाराजगंज होते हुए गोरखपुर की तरफ लौट रही थी. बोलेरो मछली गांव चौराहे के पास ही पहुंची थी कि महिला कार से उतरकर चौराहे पर ही एक दुकान में नमाज अदा करने चली गई. नमाज अदा करने के बाद महिला कुछ काम से जंगल की तरफ चली गई. जंगल से जब वो वापस सड़क पर आई तो लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर घेर लिया और उससे तरह-तरह के सवाल करने लगे.
सही समय पर पहुंचे चौकी इंचार्ज
इसी दौरान उधर से गुजर रहे चौकी इंचार्ज रमेश कुशवाहा ने भीड़ को हटाते हुए महिला को पुलिस चौकी ले गए. बोलेरो गाड़ी में उनका बेटा ड्राइवर के साथ बैठा था. इसी बीच ग्रामीणों को पता चला कि महिला इसी गाड़ी में आई है तो कुछ ग्रामीणों ने बोलेरो को घेर लिया और चालक से गाड़ी का कागज और ड्राइविंग लाइसेंस मांगने लगे. जब लोगों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसे गाड़ी से उतारकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.