गोरखपुरः जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है, जहां घर से बुजुर्ग महिला और नाती का शव बरामद हुआ है. वारदात की सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटना शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र के राम जानकी नगर की है.
गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी, महिला और नाती की हत्या - शाहपुर थाना क्षेत्र डबल मर्डर
यूपी के गोरखपुर जिले में एक महिला और नाती का शव घर में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों की हत्या की गई है. एसएसपी ने बताया कि तीन 3 दिन पहले महिला अपने नाती को लेकर पति के घर पर आई थी.
शाहपुर थाना क्षेत्र राम जानकी नगर में एक महिला और उसके नाती का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वारदात को लेकर एसएसपी का कहना है कि महिला के पति से 7 साल से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. अभी 3 दिन पहले ही महिला अपने नाती को लेकर पति के घर पर आई थी और समझौता भी हुआ था, जिसके बाद आज दोनों की हत्या का मामला सामने आया है.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि कुछ घरेलू विवाद की वजह से ही महिला और उसके नाती की हत्या हुई है. एसएसपी जोगिंदर सिंह का कहना है कि घटना में पुलिस तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है. वहीं जो भी पुलिस की जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.