उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gorakhpur News : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, गिरफ्तार - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर

यूपी की गोरखपुर पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या में पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी युवक का एक साथी फरार है. पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

ो

By

Published : Apr 10, 2023, 5:39 PM IST

गोरखपुर : प्रेमी के प्यार में पागल एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. इस घटना में महिला का प्रेमी और प्रेमी का एक दोस्त भी शामिल था. घटना को अंजाम देने से पहले महिला ने अपने ससुराल के सभी सदस्यों को खाने में नशे की गोली देकर सुला दिया था. इसके बाद देर रात में प्रेमी और उसके एक साथी को घर के अंदर, छत के रास्ते बुलाकर सोए हुए पति को मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए इन लोगों ने मिलकर, शव को गांव के तालाब के पास ले जाकर रात में छोड़ दिया. सुबह होने पर पोखरे के पास लाश होने की सूचना जब पूरे गांव में फैली, तब जाकर पता चला कि मृतक रामानंद विश्वकर्मा है. यह घटना छह अप्रैल की रात घटी और सात तारीख की सुबह करीब 07 से 08 बजे के बीच में पुलिस को सूचना दी गई.



सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि 'पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी. इस मामले में मृतक के पिता रामप्रीत विश्वकर्मा की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसके जांच का दायरा और बढ़ गया. विवेचना, साक्ष्य संकलन व पूछताछ के दौरान यह पता हुआ कि मृतक की पत्नी सीतांजलि अपने पति रामानंद विश्वकर्मा के साथ रहना नहीं चाहती थी. उन दोनों के संबंध अच्छे नहीं थे. युवक उसके एक दिन पहले ही विदेश से आया था. वह अपने प्रेमी बृजमोहन विश्वकर्मा उर्फ झीनक के साथ रहना चाहती थी. इसी बीच जब पति घर आया तो छह अप्रैल की रात को करीब एक बजे सीतान्जली ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से अपने प्रेमी बृजमोहन और उसके दोस्त अभिषेक चौहान के साथ मिलकर पति की दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दी और रामानंद के शव को गांव के तालाब में फेंक दिया.



उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा गीडा के इंस्पेक्टर मदन मोहन मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया है. घटना में प्रयुक्त साड़ी, दुपट्टा व अन्य सामान भी बरामद किया गया है. सीतांजलि के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रेमी का साथी फरार है. उसकी लोकेशन मध्यप्रदेश मिल रही है, जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Mayor Candidate In Lucknow : जानिए लखनऊ महिला महापौर उम्मीदवार के लिए किसके नाम की है चर्चा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details