उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग दंपति की मौत ने गढ़ी प्रेम की रवायत, पति की मौत के लम्हों संग अलविदा हुई पत्नी - गोरखपुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गुलरिहा इलाके में एक दंपति की अनोखी प्रेम कहानी प्रकाश में आई है. दोनों में इतनी मोहब्बत थी कि जीते जी उन्होंने शादी के बंधन और वचन को निभाने के साथ राह-ए-मौत पर भी एक दूजे का साथ निभाया. पति की मौत के ठीक चार घंटे बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया, जिसके बाद दंपति का एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया.

बुजुर्ग दंपति की अनोखी प्रेम कहानी.

By

Published : Oct 12, 2019, 9:25 PM IST

गोरखपुरः जिले के गुलरिहा इलाके के तेतरिया टोला में एक परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया, जब पति के मरने के ठीक चार घंटे बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. दंपति की इस तरह मौत को लोग प्रेम की अनोखी कहानी बता रहे हैं. इस बुजुर्ग दंपति की एक साथ हुई मौत अमर प्रेम की कहानी को चरितार्थ कर रही है.

बुजुर्ग दंपति की अनोखी प्रेम कहानी.

पति की मौत के 4 घंटे बाद पत्नी ने भी छोड़ी दुनिया

  • जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोला का है.
  • जहां के रहने वाले 80 वर्षीय पाखंडी की मौत शुक्रवार की रात को हुई और चार घण्टे के अंतराल में उनकी पत्नी 75 वर्षीय तेतरा देवी ने भी दम तोड़ दिया.
  • पहले पति ने फिर पत्नी, एक ही दिन दोनों ने दम तोड़कर अमर प्रेम की कहानी को चरितार्थ कर गए.
  • बताया जाता है कि मृतक पाखंडी की दो वर्ष से तबीयत खराब चल रही थी और पत्नी तेतरा देवी पति की मृत्यु के वियोग में अपना दम तोड़ दिया.
  • लोगों का कहना है कि मृतक दंपति जीते जी तो अपना वादा निभाया ही. साथ ही उन्होंने मरने में भी एक दूसरे का साथ निभाया.

गरीबी का दंश झेल रहे थे मृतक दंपति
मृतक दंपति की आर्थिक स्थिति खराब थी. दंपति का एक ही लड़का और चार लड़कियां है, जिसमें सभी की शादी हो चुकी है. मृतक दंपति का परिवार गरीबी का दंश शुरु से ही झेलता रहा.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: किसान के बेटे ने पीसीएस परीक्षा में हासिल की 17वीं रैंक

एक ही चिता पर जली दंपति की लाश
दंपति की एक साथ मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. दोनों की अर्थी अलग-अलग सजाई गई. दम्पति को एक ही साथ बांस स्थान स्थित श्मशान घाट ले जाया गया. दोनों की अर्थी एक ही चिता पर सजाई गई. पुत्र राजेंद्र राजभर ने मुखाग्नि देकर माता-पिता का दाह संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details