गोरखपुरः जिले के गुलरिहा इलाके के तेतरिया टोला में एक परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया, जब पति के मरने के ठीक चार घंटे बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. दंपति की इस तरह मौत को लोग प्रेम की अनोखी कहानी बता रहे हैं. इस बुजुर्ग दंपति की एक साथ हुई मौत अमर प्रेम की कहानी को चरितार्थ कर रही है.
पति की मौत के 4 घंटे बाद पत्नी ने भी छोड़ी दुनिया
- जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोला का है.
- जहां के रहने वाले 80 वर्षीय पाखंडी की मौत शुक्रवार की रात को हुई और चार घण्टे के अंतराल में उनकी पत्नी 75 वर्षीय तेतरा देवी ने भी दम तोड़ दिया.
- पहले पति ने फिर पत्नी, एक ही दिन दोनों ने दम तोड़कर अमर प्रेम की कहानी को चरितार्थ कर गए.
- बताया जाता है कि मृतक पाखंडी की दो वर्ष से तबीयत खराब चल रही थी और पत्नी तेतरा देवी पति की मृत्यु के वियोग में अपना दम तोड़ दिया.
- लोगों का कहना है कि मृतक दंपति जीते जी तो अपना वादा निभाया ही. साथ ही उन्होंने मरने में भी एक दूसरे का साथ निभाया.