गोरखपुर:मोहर्रम के खास मौके पर इमामबाड़ा परिसर से रिवायती गस्ती जुलूस निकाला गया. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी कब्रगाहों पर लोगों ने मातम मनाकर उन्हें याद किया. मियां साहब मोहर्रम और गणेश चतुर्थी एक साथ पड़ने पर हर समुदाय के लोगों से सौहार्द कायम रखने की अपील की.
मिया साहब के नेतृत्व में इमामबाड़ा स्टेट से निकला मातमी जुलूस - गोरखपुर में जुलूस
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को इमामबाड़ा परिसर से रिवायती गस्ती जुलूस निकाला गया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने सौहार्द कायम रखेने की अपील की.
मोहर्रम पर जुलूस निकाला गया.
इसे भी पढ़ें- मोहर्रम में काले कपड़े पहन मातम करते हैं शिया समुदाय के लोग, जानिए क्यों
- गोरखपुर में मोहर्रम के अवसर पर इमामबाड़ा परिसर में जुलूस निकाला.
- यह गस्ती जुलूस इमामबाड़ा के पश्चिम फाटक से बाहर निकलकर उत्तर फाटक से अंदर आकर समाप्त हुआ.
- इसका नेतृत्व अदनान फर्रुख अली शाह और मियां साहब ने किया.
- इस गस्ती जुलूस में शामिल लोगों ने रास्ते पर पड़ने वाले सभी कब्रगाहों पर मातम मनाते हुए उन्हें याद किया.
- जुलूस में मियां साहब के साथ बड़े लड़के आतिफ अली शाह सहित कई लोग मौजूद रहे.
जुलूस की शुरुआत आज तीसरे मोहर्रम से गई है. इसके बाद पांचवी नौवीं और दसवीं मोहर्रम को पूरे शहर में ये गस्ती जुलूस से साथ-साथ शहर के तमाम चौकों पर रखे ताजियों का काफिला निकलेगा. मेरी हर समुदाय के लोगों से अपील की है कि मोहर्रम और गणेश चतुर्थी एक साथ पड़ने के कारण वे आपसी सौहार्द को कायम रखें.
- अदनान फर्रुख अली शाह, मियां साहब, इमामबाड़ा स्टेट