गोरखपुर:मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के इंटर्नल क्वॉलिटी एश्योरेंस सेल ने मंगलवार को रोल ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी इन रिसर्च एंड डेवलपमेंट विषय पर वेब गोष्ठी आयोजित की. इस आयोजन को 'वेबिनार' अर्थात वेब गोष्ठी नाम दिया गया. विशेषज्ञ वक्ता के रूप में डॉ. राम मनोहर लोहिया, अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित, एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो श्री निवास सिंह मौजूद रहे.
प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल सावधानी के साथ
एमएमएमयूटी के अधिष्ठाता अकादमिक मामले एवं इंटर्नल क्वॉलिटी एश्योरेंस सेल के सदस्य सचिव प्रो. डी के द्विवेदी ने वक्ताओं का स्वागत किया और संगोष्ठी का संचालन किया. अवध विवि के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने कहा कि हमें समय के साथ पठन-पाठन एवं शोध में प्रौद्योगिकी का समावेश करना पड़ेगा. यह समय की मांग है, लेकिन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल भी सावधानी से सोच समझ कर होना चाहिए.