उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पानी में डूबा अंडरपास, दो महीने पहले ही जनता के लिए खुला था - water logging in underpass due to heavy rainfall in gorakhpur

गोरखपुर के नंदा नगर रेलवे क्रॉसिंग पर 15 करोड़ की लागत से बने दो अंडरपास पानी से भर गए. अंडरपास डूबने की वजह से जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस अंडरपास को दो महीने पहले ही जनता के लिए खोला गया था.

बारिश के पानी में डूबा ओवरब्रिज

By

Published : Jul 12, 2019, 12:19 PM IST

गोरखपुर: जिले के नंदा नगर रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास में पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. पीडब्ल्यूडी ने अंडरपास के बगल में पानी निकासी के लिए जो नाला बनवाया था, उसकी दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. ऐसे में आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों की लापरवाही से जनता को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं.

जानकारी देते विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल.

क्या है पूरा मामला

  • शहर के विधायक ने क्वालिटी ढांचे को लेकर अक्टूबर 2018 में ही सवाल उठाए थे.
  • अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि अंडरपास का निर्माण पूरे मानक के अनुसार हो रहा है.
  • अधिकारियों ने ये भी कहा कि जल जमाव की कोई दिक्कत नहीं होगी.
  • गोरखपुर के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने अंडरपास का निरीक्षण किया.
  • मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार करने वाले लोगों की शिकायत करने की बात कही.
  • विधायक ने नगर निगम, जीडीए और पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details