गोरखपुर:बीती रात जिले में हुई लगातार बारिश की वजह से बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में पानी भर गया. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. राजघाट इलाके के बरसाना स्थित श्री श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव सिद्ध पीठ मंदिर और परिसर पूरी तरह पानी से भरा हुआ है. वहीं भक्त इन समस्याओं के बीच भी मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 वर्ष पूर्व मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लगभग तीन करोड़ से ज्यादा की धनराशि देने का एलान किया था, लेकिन कार्यदाई संस्था की लेटलतीफी की वजह से अभी भी मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं कराया जा सकता है. बारिश का पानी भर जाने से इस मंदिर में स्वयंभू के रूप में स्थापित बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग, कार्तिकेय, नंदी, बाबा भैरव, नागराज और माता पार्वती की मूर्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं.