उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में चोक नाले की सफाई करने उतरे स्थानीय लोग - drain

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पिपराइच नगर पंचायत में जलभराव से परेशान स्थानीय लोगों ने खुद ही नाले को साफ कराने के लिए नाले में उतर पड़े. पिछले दिनों हुए बारिश के कारण नगर पंचायत में गढ़वा चौक पर जलभराव से दुकानदार तथा स्थानीय लोगों का जीना मोहाल कर रखा था.

नाले की सफाई करने उतरे स्थानीय लोग

By

Published : Jul 17, 2019, 8:49 AM IST

गोरखपुरः लगातार हो रही बारिश से चोक हुए नालों ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी. जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने खुद ही नाले की सफाई का बीड़ा उठाया.

नाले की सफाई करने उतरे स्थानीय लोग.

क्या है पूरा मामला-

  • जनपद के पिपराइच नगर पंचायत में स्थित गढ़वा चौक सड़क पर जलभराव से तालाब जैसी स्थिति बन गई थी.
  • लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
  • दुकानदारों का कहना है कि दो वर्षों से नाले की साफ-सफाई उचित ढंग से न होने के कारण जलभराव की नौबत आ गई.
  • लोगों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं.
  • जलभराव से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत से की .
  • नाले की सफाई न होने पर आक्रोशित हो कर स्थानीय लोग खुद ही नाले में उतर गए और सफाई करने में जुट गए.

एक सप्ताह से बारिश का पानी चौक पर लगा हुआ है. नाला भर जाने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे.
-समशाद, स्थानीय

दो वर्षों से नाले की सफाई नही हुई . इसकी शिकायत टाऊन एरिया में किया गया है लेकिन पानी फिर भी नाला साफ नहीं हो पाया जिससे सात दिनों से सड़क पर पानी जमा है.
-जियाउल्लाह अन्सारी, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details