उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: लम्बे समय से फरार 'गोल्ड लोन' शातिर चोर गिरफ्तार

चौरी-चौरा क्षेत्र के गोल्ड लोन की हेरा-फेरी का मामला बहुत समय से माननीय न्यायालय में अटका था. पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है.

चौरी चौरा क्षेत्र के गोल्ड लोन की हेरा फेरी का मामला,हिरासत में शातिर चोर

By

Published : Jul 12, 2019, 7:54 PM IST

गोरखपुर:चौरी-चौरा क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक करोड़ से अधिक गोल्ड लोन की हेरा फेरी करने के आरोप में चौरी-चौरा पुलिस को एक शख्स की बड़े दिनों से तलाश थी. एक शातिर चोर का मामला माननीय न्यायालय में है.

गोल्ड लोन की हेरा फेरी:

  • चौरी-चौरा क्षेत्र के गोल्ड लोन की हेरा फेरी का मामला है.
  • पुलिस इस मामले के पीछे बड़े दिनों से लगी हुई थी.
  • लम्बे समय से फरार इस शख्स को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है.
  • चौरी चौरा थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय की ये बड़ी कामयाबी है.

मामले पर लगी थी पुलिस टीम:

  • झंगहा थाना क्षेत्र के परसौनी गाव के निवासी त्र्यम्बकं नाथ पांडेय पुत्र शशिकांत पांडेय ने की थी धोखाधड़ी.
  • सरकार की योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड और गोल्ड लोन योजना के तहत किसानों को फंसा रहा था.
  • आरोपी आरबीआई/एसबीआई द्वारा ऋण देने की योजना में बतौर रिकवरी एजेंट जालसाजी कर रहा था.
  • फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से श्री साईं ट्रावेल्स के खाते में एक करोड़ उन्तीस लाख 36 हजार जमा करा लिया.

पुलिस ने आरोपी को भोपा बाजार चौराहे पर एक दुकान से हिरासत में लिया, जिसमें थाना प्रभारी नीरज कुमार राय, उप निरीक्षक बांके यादव, अमित शर्मा, अवधेश तिवारी, भगवंत यादव और अनिल यादव उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details