गोरखपुर: जिले में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को रामगढ़ ताल पुलिस और क्राइम ब्रांच की सयुक्त टीम ने 25,000 के इनामी अपराधी सोनू यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब, 500 ग्राम नौशादर, 500 ग्राम यूरिया और बिना नंबर प्लेट की बोलेरो गाड़ी बरामद की. पकड़ा गया अपराधी देसी व अंग्रेजी शराब का डुप्लीकेट बनाकर इसे बाजार में बेचता था.
बरमाद हुआ कच्ची शराब और शराब बनाने का सामान
गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस भारी मात्रा में उनसे अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण और वस्तुओं को भी बरामद कर रही है. इसी अभियान के तहत रामगढ़ ताल पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर चंपा देवी पार्क के पास 25,000 के इनामी अपराध को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से 20 लीटर कच्ची शराब, 500 ग्राम नौसादर और 500 ग्राम यूरिया बरामद की.पकड़ा गया आरोपी 2014 में भी इसी तरीके की घटना में जेल जा चुका था. इन सब घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने इसके ऊपर इनाम घोषित किया था.
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामगढ़ ताल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण और वस्तुओं को बरामद किया है.