उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरु नानक देव का संदेश पहुंचाने के लिए 'वाक फार गुरु नानक' का आयोजन - sikh society rally in gorakhpur

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा का नाम भी 'वाक फार गुरू नानक' रखा गया. इसका उद्देश्य गुरु नानक देव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा.

गोरखपुर में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर पदयात्रा निकाली गई

By

Published : Nov 11, 2019, 5:45 PM IST

गोरखपुरः शहर के सिख समाज ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को रैली निकाली. 'वॉक फॉर गुरुनानक' रैली में हर समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस शोभायात्रा की खास बात यह रही कि गुरु नानक जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 550 स्कूली छात्र-छात्राएं रैली में शामिल हुईं.

गोरखपुर में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर पदयात्रा निकाली गई

रैली के दौरान पहनावे को भी आकर्षक और खास बनाया गया. छात्रों ने सफेद वस्त्र के साथ ही केसरिया सरोपा और दुपट्टा पहन रखा था. इस पहनावे से छात्र शांति और भाईचारे का संदेश दे रहे थे.

'ईश्वर एक है' का दिया गया संदेश
उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में गुरु नानक साहब को लेकर जोश कायम है. जिसमें गोरखपुर भी इस यात्रा के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. पूरी दुनिया को 'धर्म का संदेश' और 'ईश्वर एक है', का भाव जगाने के लिए नानक देव ने करीब 39 हजार किलोमीटर की पदयात्रा की थी. उसी की याद में यह पदयात्रा निकाली जा रही है.

गुरुद्वारा जटाशंकर से निकाली गई यात्रा
रैली गुरुद्वारा जटाशंकर से निकलकर सुमेर सागर, विजय चौक, सिनेमा रोड, गणेश चौक, इंदिरा तिराहा, टाउन हॉल होते हुए शास्त्री चौक पर समाप्त हुई. यात्रा में हर धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सिख समाज की महिलाओं ने भी गुरु नानक देव का झंडा हाथ में लेकर नंगे पांव यात्रा तय की.

बीजेपी के महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि शास्त्री चौक पर यात्रा के पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद और कई अन्य सामाजिक संगठनों ने मिलकर जोरदार स्वागत किया और साथ ही पंच प्यारों को तिलक लगाया. उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर में उनकी पार्टी शामिल होगी और आयोजित कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details