उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021: गोरखपुर में 1855 मतदान केंद्रों पर कल होगा मतदान - यूपी पंचायत चुनाव 2021

यूपी के गोरखपुर जिले में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटिंग कराने के लिए मतदानकर्मियों को उनके केद्रों पर रवाना कर दिया है. इस बार पंचायत चुनाव चार चरण में हो रहे हैं.

गोरखपुर में 1855 मतदान केंद्रों पर कल होगा मतदान
गोरखपुर में 1855 मतदान केंद्रों पर कल होगा मतदान

By

Published : Apr 14, 2021, 7:13 PM IST

गोरखपुर:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में पहले चरण में गुरुवार 15 अप्रैल को गोरखपुर में मतदान होगा. इस दौरान कुल 1,855 मतदान केंद्रों और 4657 बूथों पर 29 लाख 78 हजार 569 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कोरोना संक्रमण काल में हो रहे इस चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान कर्मचारियों में दहशत है, लेकिन फिर भी लोकतंत्र की व्यवस्था के पालन के लिए वह ड्यूटी करने अपने केंद्रों के लिए निकल रहे हैं.

बसों से मतदानकर्मियों को किया गया रवाना

सुबह 10:00 बजे निर्धारित ब्लॉकों से मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए बसों के जरिए रवाना किया गया. करीब 1,255 बसों से मतदान में लगे कर्मचारी रवाना हुए. यह बसें निजी और परिवहन निगम के साथ स्कूलों से जिला प्रशासन ने चुनाव के लिए अधिग्रहित की गई हैं. कर्मचारियों को रवाना करने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. करीब 25 हजार मतदानकर्मी इसमें अपनी ड्यूटी देंगे.

प्रत्याशी की मौत के बाद रद्द चुनाव

जिले की 1294 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होना तय था. लेकिन खोराबार ब्लॉक के एक गांव में मंगलवार की रात प्रधान पद के प्रत्याशी की अचानक मौत से वहां का चुनाव रद्द कर दिया गया है. इसी प्रकार जिला पंचायत की 68 सीटों के लिए मतदान होगा.

48 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

क्षेत्र पंचायत की 1300 सौ ग्राम पंचायतों के 17 हजार पदों में कुछ पदों को छोड़कर शेष के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि करीब 48 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस दौरान किसी अनियमितता पर चुनावी प्रेक्षक अटल राय के मोबाइल नंबर 9454416236 और फोन नंबर 05512230681 पर सम्पर्क किया जा सकता है. इस चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण कराने में 1 लाख 75 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है, जिनके ऊपर शांतिपूर्ण मतदान कराने की जिम्मेदारी है. जनपद के 20 ब्लॉकों में मतदान के बाद पेटियों को लाकर रखा जाएगा, जहां पर 2 मई को मतगणना होगी.

जिला पंचायत की कुल 68 सीटों पर चुनाव

जिले में जिला पंचायत की कुल 68 सीटों पर चुनाव होगा, जिसके लिए 869 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा प्रत्याशी वार्ड संख्या 29 में हैं, जिनकी संख्या 24 है. वार्ड संख्या 38 में कुल 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वार्ड संख्या 68 से 16 प्रत्याशी मैदान में हैं और वार्ड संख्या 22 से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बाकी वार्डों में प्रत्याशियों की संख्या दहाई तक सिमट गई है. मतदान देने के लिए मतदाता अपने वाहन से जा सकेंगे. इसके संचालन पर कोई रोक नहीं होगा. कुल 1380 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं, जिस पर पुलिस की खास नजर रहेगी. यहां सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं, जिसके लिए सुरक्षा में पुलिस, पीएसी, होमगार्ड और पीआरडी जवान के साथ सीआरपीएफ और एसएसबी के जवानों को भी लगाया गया है. 15 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details