उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के जतन जोरों पर, विहिम ने किया हनुमान चालीसा का पाठ और यज्ञ

गोरखपुर में बारिश न होने से परेशाना लोगों ने काली बाड़ी मंदिर में इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा के नेतृत्व में हुनमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यज्ञ की आहुति देकर इन्द्र देवता को खुश करने और बारिश का आह्वान किया.

etv bharat
हनुमान चालीसा का पाठ और यज्ञ

By

Published : Jul 12, 2022, 9:23 PM IST

गोरखपुर: केरल, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश से जहां बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं, यूपी सूखे की मार से जूझ रहा है. किसान से लेकर आमजन भी बारिश नहीं होने से हुए सूखे के हालात से परेशान हैं. बारिश न होने से परेशान होकर मंगलवार को जिले में विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा के नेतृत्व में इन्द्र देवता को खुश करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ और यज्ञ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यज्ञ की आहुति देकर इन्द्र देवता को खुश करने और बारिश का आह्वान किया.

हनुमान चालीसा का पाठ और यज्ञ करते हुए हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता

इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा ने कहा कि एक माह से बारिश न होने से आमजन और जीव-जंतु भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश बारिश नहीं होने से त्राहिमाम कर रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश न होने से किसान के साथ आमजन भी गर्मी और उमस से परेशान हैं. यही वजह है कि वे लोग हनुमान चालीसा का पाठ और यज्ञ कर इन्द्र देवता को प्रसन्न कर मनाने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ेंः UP Weather Update Today: उमस भरी गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें कहां हो सकती है बारिश...

उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही इन्द्र देवता को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ होते चले आ रहे हैं. उन्हें प्रसन्न करने के लिए राजा जनक ने खेत में हल चलाया था. आज उन लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ और यज्ञ कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details