गोरखपुर:कोरोना की महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए समाज में कई तरह के लोग सामने आए हैं. इसी तरह गोरखपुर में पूर्वांचल शुद्ध जल संस्थान के प्रोपराइटर विशाल त्रिपाठी ने लोगों की प्यास बुझाने का बीड़ा उठाया है. यह नौजवान लॉकडाउन के पहले दिन से ही लोगों को शुद्ध जल पिलाने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ जुटा हुआ है. इसके साथ ही वह पानी पिलाने के दौरान अपने साथ लंच पैकेट भी रखते हैं. अपने अभियान के दौरान अगर ऐसे लोग मिलते हैं जो भूखे हों तो वह उन्हें भोजन भी कराते हैं.
कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी कर रही पुलिस तक भी वह पानी पहुंचा रहे हैं. विशाल कहते हैं कि पीएम मोदी ने कहा है कि जो जिसमें सक्षम हो उसी से लोगों की मदद करे. उनकी संस्था शुद्ध जल के लिए लोगों को जागरूक करती है. ऐसे में जब देश पर संकट हो तो पानी पिलाने से बड़ा पुनीत कार्य और क्या हो सकता है.