गोरखपुर : संत कबीर नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें वह गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी को वोट न देने की बात अपने समर्थक से कह रहे हैं. हालांकि प्रवीण निषाद ने ऑडियो को फर्जी बताया और शाहपुर थाने में इसके खिलाफ तहरीर दी है. बता दें कि प्रवीण निषाद गोरखपुर से सांसद हैं और संत कबीर नगर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
जानें क्या है प्रवीण निषाद के वायरल ऑडियो का मामला
- योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी.
- गोरखपुर से सपा ने प्रवीण निषाद को उप लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था.
- सपा के टिकट पर प्रवीण निषाद ने उप लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की और सांसद बन गए.
- प्रवीण निषाद ने बीजेपी के प्रत्याशी रहे उपेंद्र शुक्ला को लगभग 22,000 वोटों से हराया था.
- वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में प्रवीण निषाद ने सपा का दामन छोड़कर भाजपा का थाम लिया.
- भाजपा ने प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. उनकी किस्मत का फैसला 23 मई को होगा.
- वहीं भाजपा ने गोरखपुर लोकसभा सीट से भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन को टिकट दिया है.
- गोरखपुर लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होना है, जिसके लिए भाजपा ने कमर कस ली है.
- इन सबसे बीच प्रवीण निषाद के वायरल ऑडियो को लेकर भाजपा में खलबली मच गई है.
- वायरल ऑडियो में प्रवीण निषाद गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी को वोट न देने की बात अपने समर्थक से कह रहे हैं.
- हालांकि प्रवीण निषाद ने ऑडियो को फर्जी बताया और शाहपुर थाने में इसके खिलाफ तहरीर दी है.