उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: 'गांव में शौचालय नहीं हैं, जो हैं वो बंद पड़े हैं'

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा तहसील क्षेत्र के पाली ब्लाॅक अंतर्गत ग्रामसभा के ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम सभा में कई विकास के निर्माण कार्य अधूरे हैं.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2019, 2:32 PM IST

गोरखपुर: सहजनवां तहसील क्षेत्र के पाली ब्लॉक अंतर्गत कई ग्राम सभाओं मे ईटीवी भारत के रियाल्टी चेक में देखने को मिला कि जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई कर्मी महीनों नहीं आते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सफाई के नाम पर सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति होती है. गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. गांव वालों ने जिसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की, लेकिन सफाई नहीं होती है.

बुनियादी सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

जन सुविधाओं के अभाव से जूझता गांव -
मामला है पाली ब्लॉक के ग्राम सभा भटवल का. ईटीवी को गांव के रियलिटी चेक में पता लगा कि शौचालय के नाम पर केवल खाना पूर्ति की गई है. गांव की अनीता का शौचालय देखा गया तो उनका शौचालय अधूरा मिला. जिसका गड्ढा तो बना दिया गया, लेकिन आठ महीने बीत गए उस गड्ढे को ढका तक नहीं गया. पूछने पर बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया लेकिन हर बार प्रधान कोई नया बहाना बनाकर टाल देते हैं.

खुला गड्ढा होने के कारण बच्चों के भी गिरने का डर बना रहता है. गांव के अंदर जगह-जगह गन्दगी का ढेर लगा हुआ है. नालियां पूरी तरह से जाम हैं. इंडिया मार्का हैण्ड पम्प वर्षों से खराब पड़ा है.

इसे भी पढ़ें -उन्नावः ईटीवी भारत की खबर का असर, हसनगंज तहसील में बनेगी गोशाला

गांव वालों ने बताया -
गांव की सुखना ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण हम लोग सड़क पर पानी गिराने को मजबूर हैं. जिससे राहगीरों को आने-जाने में भी काफी समस्या होती है. जगह-जगह जलजमाव होने के कारण किसी गभीरं बीमारी के होने का भी खतरा बना हुआ है. लालबचन ने कहा कि सफाई कर्मी सफाई करने के बजाय इधर-उधर घूमकर समय बिताते हैं.

गांव की ही सुमित्रा ने बताया कि आने-जाने के लिए रास्ता नहीं ठीक है. प्रधान से कहा जाता है तो कहते हैं कि बजट ही नहीं है. हमें सरकार की किसी भी योजना का कोई लाभ नहीं मिला है. गांव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर डीपीआरओ हिमांषु शेखर ठाकुर का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है, जांच के दौरान कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details