गोरखपुर: सहजनवां तहसील क्षेत्र के पाली ब्लॉक अंतर्गत कई ग्राम सभाओं मे ईटीवी भारत के रियाल्टी चेक में देखने को मिला कि जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई कर्मी महीनों नहीं आते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सफाई के नाम पर सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति होती है. गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. गांव वालों ने जिसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की, लेकिन सफाई नहीं होती है.
जन सुविधाओं के अभाव से जूझता गांव -
मामला है पाली ब्लॉक के ग्राम सभा भटवल का. ईटीवी को गांव के रियलिटी चेक में पता लगा कि शौचालय के नाम पर केवल खाना पूर्ति की गई है. गांव की अनीता का शौचालय देखा गया तो उनका शौचालय अधूरा मिला. जिसका गड्ढा तो बना दिया गया, लेकिन आठ महीने बीत गए उस गड्ढे को ढका तक नहीं गया. पूछने पर बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया लेकिन हर बार प्रधान कोई नया बहाना बनाकर टाल देते हैं.
खुला गड्ढा होने के कारण बच्चों के भी गिरने का डर बना रहता है. गांव के अंदर जगह-जगह गन्दगी का ढेर लगा हुआ है. नालियां पूरी तरह से जाम हैं. इंडिया मार्का हैण्ड पम्प वर्षों से खराब पड़ा है.