उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: ग्रामीणों ने किया अनशन, मांगें पूरी न होने पर चुनाव का करेंगे बहिष्कार - latest news of gorakhpur

जिले के सहजनवां ब्लॉक के चंदहा गांव में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों का धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार.

By

Published : May 16, 2019, 9:31 AM IST

गोरखपुर:सहजनवां ब्लॉक में परमेश्वरपुर टोला के चंदहा गांव में बुनियादी सुविधाओ को लेकर ग्रामीणों का धरना बुधवार को भी जारी रहा. ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और धमकी दे रहे है कि अगर चुनाव से पहले प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं का निदान नहीं कराया तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार.

क्या है ग्रामीणों की मांग

  • ग्रामीणों की मांग है कि गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए.
  • नाले पर अर्धनिर्मित पुलिया का निर्माण पूरा कराया जाए, साथ ही गांव में बदहाल विद्युत व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाए.
  • गांव में पानी पीने के लिए हैंडपंप का निर्माण कराया जाए.
  • वहीं उपजिलाधिकारी सरनीत कौर ब्रोका का कहना है कि अधूरे पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. पुलिया किसने बनाई है, ये पता किया जा रहा है.
  • ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर लोकसभा चुनाव के पहले मांगों पर अमल नहीं किया गया तो ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details