गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा में रविवार को दो लोगों की हत्या हो गई थी. इस मामले में 72 घंटे बाद खुलासा न होने पर नाराज ग्रामीणों ने गोरखपुर-देवरिया मार्ग को जाम कर दिया. ढाई घंटे जाम के बाद पहुंची पुलिस पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को चोटें भी आई हैं, जिसमें क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा रचना मिश्रा के गनर भी है. इसके अलावा उग्र ग्रामीणों ने कई बसों के शीशे भी तोड़ दिए.
गोरखपुर डबल मर्डर: खुलासे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला - gorakhpur police
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बीते रविवार को हुए हत्या मामले में अब तक खुलासा नहीं होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने राजमार्ग पर घंटों जाम लगा दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी तो चोटें भी आई हैं. ग्रामीण इतने उग्र थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कई बसों के शीशे को भी तोड़ डाला. पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर के बाद मौके पर चौरी-चौरा, झंगहा, कैंट, खोराबार की पुलिस फोर्स के अलावा एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, एसपी नार्थ अरविन्द पांडेय, क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.