गोरखपुर:ब्रिटेन में आयोजित कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 में गोरखपुर विश्वविद्यालय के खिलाड़ी विजय कुमार यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान ऊंचा कर दिया है. 25 से 30 सितंबर तक यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वरहैम्प्टन, वॉल, ग्रेट ब्रिटेन में कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 आयोजित हो रही है. इसमें 60 किलोग्राम वजन वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की जूडो टीम के खिलाड़ी विजय कुमार यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर देश के साथ-साथ विश्वविद्यालय का भी नाम रौशन किया है.
कॉमनवेल्थ जूडो में भारत को मिला गोल्ड. पिछले 3-4 वर्षों से विभिन्न जूडो प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं विजय कुमार
पिछले वर्ष भी जयपुर में आयोजित हुई कॉमनवेल्थ जुडो चैंपियनशिप में विजय कुमार यादव ने स्वर्ण पदक जीता था. इससे पहले अगस्त 2019 में टोक्यो, जापान में आयोजित हुई वर्ल्ड जुडो चैंपियनशिप में भी विजय कुमार यादव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. परंतु पदक से वंचित रह गए थे. विजय कुमार यादव पिछले 3-4 वर्षों से विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर या पदक जीतकर भारत और दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का मान बढ़ा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: भारतीय टीम मिक्स्ड रिले के सातवें पायदान पर, अमेरिका ने जीता गोल्ड
अगले साल टोक्यो, जापान में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में लेंगे भाग
उनकी लगातार मिल रही सफलता पर विश्वविद्यालय ने उम्मीद जताई है कि वह अपने अभ्यास और अनुभव के आधार पर अपने प्रदर्शन को उच्चतम स्तर पर लाकर अगले वर्ष टोक्यो, जापान में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वर्तमान में विजय कुमार यादव, एम.ए. प्रथम वर्ष, श्री गुरुकुल पी जी कॉलेज, दादरी, बड़हलगंज, गोरखपुर में अध्यनरत हैं.
विजय कुमार यादव को सम्मानित करेगा विश्वविद्यालय
विजय कुमार यादव की उक्त उपलब्धियों हेतु उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा नकद पुरस्कार, जूडो किट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. विजय कुमार यादव की इन उपलब्धियों पर कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह, प्रति कुलपति प्रो हरि शरण, क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो हिमांशु चतुर्वेदी, प्रो विनोद कुमार सिंह एवं प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रो उमा श्रीवास्तव, प्रो अजय कुमार शुक्ल, प्रो विजय चाहल एवं डॉ राजवीर सिंह ने उनके प्रदर्शन की सराहना की और विश्व स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की.