गोरखपुर: प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में निर्वाचन आयोग जहां तेजी से जुटा हुआ है. वहीं आदर्श आचार संहिता भी किसी दिन लागू हो सकती है. ऐसे में जिला निर्वाचन कार्यालय भी चुनावी प्रक्रिया को सफलता के साथ आगे बढ़ाने के लिए अपनी तैयारियों को अंजाम देने में जुटा है. इसका खासा असर गोरखपुर में भी देखने को मिल रहा है. जिले में किस चरण में चुनाव होगा, यह तो अधिसूचना जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन अपनी बार जिला निर्वाचन कार्यालय ने भी चुनाव के लिए जरूरी सभी उपायों का खाका तैयार कर लिया है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ओमीक्रोन इफेक्ट और कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए पीठासीन अधिकारियों को पीपीई किट में वोटिंग कराने के साथ ही जरूरी सभी सामानों की खरीदारी का प्लान तैयार हो चुका है, जो बहुत जल्द शुरू होगी.
इलेक्शन कमीशन के जारी आदेश के बाद चुनाव के लिए हैंड सेनीटाइजर, थ्री लेयर मास्क, पीपीई किट, फेस शील्ड, सिंगल यूज ग्लब्स और थर्मामीटर की व्यवस्था बूथों पर करनी है. गोरखपुर की बात करें तो यहां 9 हजार 600 पीपीई किट खरीदी जाएगी और 4 लाख से अधिक मास्क की जरूरत पड़ेगी. इसको लेकर डीएम, कमिश्नर, डीआईजी और एसएसपी की मीटिंग हो चुकी है. जिले में 290 सेक्टर और 32 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. जिनकी ट्रेनिग दो और तीन जनवरी को हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें - UP NO. 1 के नारे संग भाजपा ने जनता तक पहुंचने का बनाया ये खास प्लान