गोरखपुर: जिले के कैंट थाना क्षेत्र के पैडलेगंज चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान टीएसआई, कांस्टेबल समेत पीआरडी के जवान तैनात थे. वहीं बगैर हेलमेट वाहन चला रहे युवक को पीआरडी जवान द्वारा चौकी के पीछे ले जाकर पैसे लेने की घटना कैमरे में कैद हो गई.
गोरखपुर: पीआरडी जवान का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल - gorakhpur news
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक विभाग के होमगार्ड द्वारा धनउगाही का मामला सामने आया है. वहीं चेकिंग के नाम पर बाइक सवार युवक से पैसे लेते पीआरडी का जवान की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई.
पीआरडी जवान का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले केकैंट थाना क्षेत्र के पैडलेगंज चौराहे का है.
- यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
- बगैर हेलमेट वाहन चला रहे युवक को पीआरडी जवान द्वारा चौकी के पीछे ले जाकर पैसा लिया गया, जो कैमरे में कैद हो गया.
- मामले पर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने सख्त तेवर अपनाया है.
- एसपी ट्रैफिक ने लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
मीडिया के द्वारा यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. जो भी इस कार्य में में लिप्त होंगे, उनकी जल्द ही पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक