उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो सर्विसलांस सिस्टम से रेलवे करेगा दीपावली और छठ में सुरक्षा की निगरानी, शातिरों के लिए काल है यह सिस्टम - फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर

दीपावली और छठ पर्व में रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होगी. यदि कोई शातिर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो अब पकड़ लिया जाएगा. रेलवे ने सुरक्षा को लेकर जो तैयारियां की हैं, वह शातिरों के लिए अब सिरदर्द बनेंगी.

Etv Bharat
वीडियो सर्विसलांस सिस्टम

By

Published : Oct 12, 2022, 12:44 PM IST

गोरखपुर: दीपावली और छठ पर्व में सुरक्षा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे इस बार खास इंतजाम करने में जुटा है. एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के तहत यह व्यवस्था गोरखपुर, लखनऊ, छपरा जंक्शन के अलावा 11 रेलवे स्टेशनों पर लागू होगी. इसमें वीडियो सर्विसलांस सिस्टम महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा. इस सिस्टम में पहले से ही रेलवे द्वारा चिन्हित शातिरों की तस्वीरें लोड कर दी गई हैं. यदि शातिर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देते है तो सीसी कैमरे की मदद से शातिर बहुत जल्द पकड़ में आ जाएंगे.

वीडियो सर्विलेंस सिस्टम के अलावा आरपीएफ जवानों के मोबाइल में भी ऐसे शातिरों की तस्वीरें लोड कर दी गई हैं जो शातिरों की धरपकड़ की राह को आसान करेगी. इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते लखनऊ से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सादे कपड़े में भी सुरक्षा बल के जवान अपनी ड्यूटी देंगे. साथ ही अराजकतत्वों पर भी नजर रखेंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी जानकारी

वीडियो सर्विलांस सिस्टम बरेली सिटी, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, हल्द्वानी, कन्नौज, कासगंज, लालकुआं, पीलीभीत, ऐशबाग, बादशाहनगर, कानपुर, अनवरगंज, लखीमपुर, मनकापुर, सीतापुर,भटनी, गाजीपुर सिटी, खोरासन रोड, मैरवा, बनारस, सलेमपुर और सुरेमनपुर स्टेशन पर भी लागू होगी. इसके अलावा स्काउट गाइड के जरिए लोकगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी यात्रियों को अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-आगरा में रेलवे ने 26 करोड़ रुपये में दी चूहों की सुपारी, जानिए क्यों ऐसा करना पड़ा

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि, वीडियो सर्विस लांस सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनेबल वीडियो एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर और फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर काम करता है. इससे चिन्हित अपराधियों को स्टेशन परिसर में आने पर उनका पता लगाने और अलर्ट जारी करने में मदद मिलती है. निगरानी के लिए नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है. इसे 3 स्टेज पर प्राधिकृत अधिकारी के किसी भी वेब ब्राउज़र के माध्यम से देख सकते है.

गोरखपुर जंक्शन की बात करें तो इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत 64 सीसी कैमरे स्टेशन पर सक्रिय कर दिए गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे सहित देशभर के 756 चिन्हित प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जनवरी 2023 तक वीडियो सर्विसलांस सिस्टम लगा दिए जाने की तैयारी चल रही है. इसमें पूर्वोत्तर रेलवे स्थित इज्जतनगर मंडल के 11, लखनऊ मंडल के 9 और वाराणसी मंडल की 13 सहित कुल 33 स्टेशन शामिल हैं. रेल मंत्रालय ने इस सुरक्षा व्यवस्था को निर्भया फंड के तहत प्रमुख स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाने की मंजूरी दी है.

यह भी पढ़े- ताजमहल के साए में सोल फ्लायर्स ने दिखाए करतब, 6 हजार फीट से हवा में बनाया तिरंगा, होगी FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details