गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. जुलाई महीने में प्रतिदिन 10 से ज्यादा के मामले सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस परिस्थिति से निपटने के लिए पहले ही समुचित तैयारी के दावे किए थे. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड स्वास्थ विभाग की हकीकत बयां कर रहे हैं. कोविड अस्पताल में रह रहे मरीजों ने अस्पताल व्यवस्था का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोविड-19 वार्ड में गंदे नाले का पानी भरा हुआ. ऐसे में संक्रमण के फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है. वहीं इस गंदे पानी के बीच स्वास्थ्य कर्मी व मरीज इधर से उधर घूमते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट कर सरकारी दावों की हकीकत पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा कु ये उप्र सीएम के गृह क्षेत्र में हो रहा है, बाकी हाल आप खुद समझ सकते हैं. खबरों के अनुसार संक्रमित की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई, उनका शव परिजनों को दे दिया. फिर कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव है. किंतु शव को लेने 16 घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची. क्या ऐसे ही कोरोना से लड़ रही है यूपी सरकार?
प्रियंका ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि यूपी के सीएम के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है. मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है. मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है.