गोरखपुर:तारामंडल स्थित लोहिया एनक्लेव में जीडीए ने आवासों के लिए लोगों से पैसें ले रखे हैं लेकिन संसाधानों को पूरा नहीं करा रहे. इस मामले पर नाराज लोगों ने विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल के समक्ष अपनी बातें रखी. वहीं विधायक का कहना है कि लोहिया एनक्लेव जीडीए के लोग इनका लगातार शोषण कर रहे हैं, दो-तीन बार जीडीए को चेतावनी दिया जा चुका है.
गोरखपुर: जमीन घोटाले को लेकर पीड़ितों ने विधायक से लगाई न्याय की गुहार - जमीन घोटाला
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ग्राहकों ने जमीन घोटाले की समस्या को विधायक के सामने रखी और उन्होंने कहा कि जीडीए हमलोगों का लगातार शोषण कर रहे है. जीडीए को जितना पैसा हमलोंगो ने दे रखा है उसके हिसाब से हमलोंगो को जमीन उपलब्ध नहीं हो पाए है.
मामले की जानकारी देते पीड़ित.
जाने पूरा मामला
- यह मामलालोहिया एनक्लेव में जीडीए के जमीन घोटाले का है.
- पीड़ितों का कहना है कि जीडीए वालो ने लोगों को उत्पीड़ित कर रखा है.
- इस मामले के समक्ष हमलोग विधायक जी से मिलने आए थे.
- हम लोगों ने 2015 में जीडीए को पैसा दिया था, लेकिन उन्होंने उचित क्षेत्रफल के जमींन आज तक नहीं दी.
- जब भी हम उनके अधिकारी से मिलने जाते हैं तो वह एनजीटी का हवाला देकर टाल देते हैं.
- जीडीए ने लोगों को जमीन कम दिखाया है और पैसा ज्यादा लिया है.
इसे भी पढ़ें:- 'तीसरी आंख' ने गोरखपुर के इस गांव में रोक दी छेड़खानी की घटनाएं
- इस मामले को विधानसभा में भी रखी गया और माननीय मुख्यमंत्री जी के भी संज्ञान में भी रखा गया है.
- मुख्यमंत्री जी ने जांच भी कराई और कमिश्नर के पास इसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है.
- इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.