गोरखपुर:उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के दौरान व्यापारी वर्ग जनता का सहयोग करे. जमाखोरी और ओवररेटिंग से बचे. ऐसी परिस्थिति में अगर कोई भी व्यापारी सरकार के निर्देशों और जनहित के खिलाफ कार्य करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
लॉकडाउन के बाद 23 मार्च को गोरखपुर में चारों तरफ से आ रही व्यापारियों द्वारा अधिक दाम लेने की सूचना के बाद पुष्पदंत जैन ने सभी व्यापारियों को आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि देश में जब भी कोई महामारी या संकट की घड़ी आई है तो व्यापारी वर्ग खुलकर मदद को आगे आया है. इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के क्रम में जब लॉकडाउन चल रहा है और आम नागरिक के लिए निर्धारित समय के अंदर सुविधाओं को पहुंचाना हो तो व्यापारियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. ऐसे में व्यापारी वर्ग जनता का भरोसा जीते. उनमें विश्वास पैदा करे न कि उन्हें कहीं से भी ठगने की कोशिश करे. उन्होंने कहा कि इस दौर में अगर मुनाफा भी व्यापारी के हाथ न लगे तो भी उसे व्यापार करना चाहिए और संकट की घड़ी में सहभागी बनना चाहिए.