उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा जमाखोरी के बजाय जनता की मदद करें - merchant welfare board

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में व्यापारियों द्वारा अधिक दाम लेने के चलते उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने सभी व्यापारियों को आगाह किया है. उन्होंने व्यापारियों से जनता की मदद और उन्हें जागरूक करने की बात कही है.

merchants should help people
व्यापारियों द्वारा अधिक दाम लेने की शिकायत

By

Published : Mar 24, 2020, 10:41 AM IST

गोरखपुर:उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के दौरान व्यापारी वर्ग जनता का सहयोग करे. जमाखोरी और ओवररेटिंग से बचे. ऐसी परिस्थिति में अगर कोई भी व्यापारी सरकार के निर्देशों और जनहित के खिलाफ कार्य करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

व्यापारियों द्वारा अधिक दाम लेने की शिकायत

लॉकडाउन के बाद 23 मार्च को गोरखपुर में चारों तरफ से आ रही व्यापारियों द्वारा अधिक दाम लेने की सूचना के बाद पुष्पदंत जैन ने सभी व्यापारियों को आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि देश में जब भी कोई महामारी या संकट की घड़ी आई है तो व्यापारी वर्ग खुलकर मदद को आगे आया है. इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के क्रम में जब लॉकडाउन चल रहा है और आम नागरिक के लिए निर्धारित समय के अंदर सुविधाओं को पहुंचाना हो तो व्यापारियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. ऐसे में व्यापारी वर्ग जनता का भरोसा जीते. उनमें विश्वास पैदा करे न कि उन्हें कहीं से भी ठगने की कोशिश करे. उन्होंने कहा कि इस दौर में अगर मुनाफा भी व्यापारी के हाथ न लगे तो भी उसे व्यापार करना चाहिए और संकट की घड़ी में सहभागी बनना चाहिए.

व्यापारी भाइयों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों की जानकारी भी अपने ग्राहकों को देनी चाहिए. इसके लिए वह पंफलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. व्यापारी संगठनों के साथ वार्ता हुई है और उन्हें पंफलेट भी छपवा कर दिया गया है. उम्मीद करते हैं सभी व्यापारी जनता की मदद को तत्पर होंगे.
-पुष्प दंत जैन, उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड

इसे भी पढ़ें-ललितपुर: होटल ने नहीं दी ईरानी नागरिकों के ठहरने की सूचना, जिला प्रशासन ने किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details