उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में सब्जी विक्रेता की हत्या, झाड़ी में मिला शव - गोरखपुर में युवक की हत्या

गोरखपुर में सब्जी विक्रेता की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
गोरखपुर में सब्जी विक्रेता की हत्या

By

Published : Nov 16, 2022, 3:12 PM IST

गोरखपुर: जिले के शाहपुर में किराए के कमरे में रहने वाले 27 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. बुधवार को युवक का शव गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज में एक खाली प्लाट की झाड़ी में पड़ा मिला. बहन के अनुसार शनिवार को वह सब्जी लेने जाने की बात कहकर गया था. इसके बाद से वह लापता हो गया. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक अयोध्या के सिकंदरपुर निवासी रवि गुप्ता (27) गुलरिहा इलाके के शिवपुर शहबाजगंज में किराए पर रहता था. वह मिलन चौराहे के पास सब्जी की दुकान लगाता था. रवि की बहन नंदनी की ससुराल भी गोरखपुर के शाहपुर में है. बहन ने शनिवार को फोन किया तो रवि ने बताया कि वह सब्जी लेने जा रहा है. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. देर होने पर वह जब वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजन अयोध्या से गोरखपुर अपनी बेटी के पास आ गए. बुधवार की सुबह कुछ कबाड़ बीनने वालों ने युवक का शव देखा. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान रवि के रूप में की और परिजनों को इसकी जानकारी दी.

इसे भी पढ़े-गोंडा में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या, भाभी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नही बोल रही है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी हो पाएगी. उधर परिजन भी किसी से दुश्मनी होने से इंकार कर रहे है.

मंगलवार को भी हुई थी महिला की हत्या:गोरखपुर में दो दिन में यह दूसरी हत्या की घटना है. मंगलवार की दोपहर भी पिपराइच के हेमधापुर में धान के खेत मे बकरी चराने गयी 46 वर्षीय महिला भगनानी देवी की गला काटकर हत्या की गई थी. आरोप महिला के पट्टीदार के लड़के राकेश सिंह पुत्र इंदु पर है. राकेश एक साल पहले ही जेल से छूटकर आया था. दरअसल, हत्यारोपी ने महिला की बेटी के साथ छेड़खानी की थी और चाकू से प्रहार किया था तब महिला ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराकर उसे जेल भिजवाया था. इधर महिला की बेटी की शादी हो गयी थी. इसका बदला लेने के लिए राकेश ने चाकू से गला काटकर महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस अभी भी आरोपी की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़े-पिता-पुत्र को सोते समय हत्यारे ने चारपाई से बांधा, फिर कर दिए चाकू से ताबड़तोड़ वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details