उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: एसटीएफ के हत्थे चढ़े 5 गांजा तस्कर, 2 करोड़ का गांजा बरामद - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए उत्तर प्रदेश एसटीएफ लगातार अभियान चला रही है. तस्करी करने वालों के खिलाफ सूचनाएं जुटाकर उनकी धरपकड़ भी की जा रही है. इसी क्रम में गोरखपुर में हुई कार्रवाई में एसटीएफ ने पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गोरखपुर में 2 करोड़ के गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2019, 3:13 PM IST

गोरखपुर:जिले की एसटीएफ टीम ने शनिवार को खोराबार इलाके में पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 क्विंटल से अधिक गांजा भी बरामद हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

गोरखपुर में 2 करोड़ के गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
कैसे मिली एसटीएफ टीम को सफलता
  • एसटीएफ को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह की जानकारी मिली थी.
  • उत्तर प्रदेश से उत्तर भारत के राज्यों में नशीले पदार्थों की तस्करी करता था यह गिरोह
  • उत्तर प्रदेश एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सभी क्षेत्रीय टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे.
  • इन टीमों को गिरोह के बारे में सूचना जुटाने के भी आदेश जारी किया गया था.
  • इसी दौरान एसटीएफ टीम को इस गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी.
  • सूचना पर अमल करते हुए एसटीएफ ने गोरखपुर में छापामारी की.
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम भी इस अभियान में शामिल थी.
  • दोनों टीमों ने गोरखपुर के थाना खोराबार के कोनी तिराहे पहुंचकर कार्रवाई की.
  • यहां एक ट्रक से स्कॉर्पियो में लादा जा रहा था अवैध गांजा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने गांजा तस्करों के गोरखपुर में होने की सूचना दी थी. कार्रवाई के दौरान ट्रक और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया. इसे एसटीफ टीम की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details