गोरखपुरः सरकार और पुलिस विभाग ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है. जिले में 46 पीआरबी वाहनों में से 6 पीआरवी वाहन में अब महिला पुलिसकर्मी दिखाई देंगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए लिया ये निर्णय
उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. डीजीपी के दिशा-निर्देश अनुसार अब प्रदेश के हर जिले में पीआरबी 112 में महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगी.
महिला सुरक्षा को लेकर मीटिंग
एसपी क्राइम अशोक वर्मा ने कहा कि मीटिंग पीआरबी 112 की व्यवस्था को लेकर की गई है. पीआरबी 112 परियोजना को लेकर शासन और डीजीपी का आदेश आया है. महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक 112 पीआरबी में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी.
रात के समय महिलाओं को कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है. इसी को लेकर आज महिला पुलिस को प्रेरित किया जा रहा है. यह महिला सुरक्षा के लिए बहुत अच्छा निर्णय है.