उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभावनाओं का प्रदेश है उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ - गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेडीमेड गारमेंट की प्रदर्शनी में शामिल हुए. यहां उन्होंने कामगारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Mar 20, 2021, 9:11 PM IST

गोरखपुरः टाउन हॉल मैदान में 'एक जिला एक उत्पाद योजना' के अंतर्गत आयोजित रेडीमेड गारमेंट की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लघु और मध्यम स्थानीय कारोबारियों के बीच जाकर उनसे जानकारी भी प्राप्त कीं. वहीं सीएम ने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का लोगों को मंच से हौसला भी दिया.

योगी आदित्यनाथ रेडीमेड गारमेंट की प्रदर्शनी में शामिल हुए.

प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री ने मंच से किया संबोधित
प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है, जो भी यहां मेहनत करेगा वह जरूर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सेना में जाने के लिए जिस प्रकार तैयारी में खूब पसीना बहाना पड़ता है, उसी प्रकार उद्योग और व्यापार में आगे बढ़ने के लिए भी दिन रात एक करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब गोरखपुर के गारमेंट कारोबारी यहां के लोगों की पसंद के अनुकूल उत्पाद तैयार करेंगे, जिससे दूसरे शहरों से आने वाले दो हजार करोड़ रुपये के गारमेंट पर रोक भी लग सकती है.

उद्योगों की सफलता उसकी गुणवत्ता पर निर्भरः सीएम
सीएम ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान रेडीमेड गारमेंट की संभावनाओं को उनकी सरकार ने खोजा और इससे जुड़ी समस्याओं को नजदीक से देखा भी है. प्रदेश के अंदर परंपरागत उद्योग के लिए यही वजह है कि यहां अपार संभावनाएं हैं, जिसे सिर्फ मंच और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से फरवरी 2018 में गोरखपुर के गारमेंट उद्योग को भी 'एक जिला एक उत्पाद योजना' के तहत स्वीकृति प्रदान करते हुए इसे एमएसएमई के तहत आगे बढ़ाने का प्रयास हो रहा है.

रेडीमेड गारमेंट उद्योग ने कोरोना काल में दिया रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट के तहत गोरखपुर में 15 हजार लोगों को रोजगार मिला है. इसे बैंक और मार्केटिंग तकनीक से हाथ जोड़कर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष 50 हजार लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य भी हुआ है. करीब 350 करोड़ रुपये का गोरखपुर में गारमेंट का कारोबार हो रहा है. उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उनके सामने उद्योग और व्यापार को लेकर कोई भी समस्या नहीं आ पाएगी. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय और मंडलीय स्तरीय अधिकारी हर दूसरे और तीसरे माह में उद्योगपतियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बाहर से आने वाले करीब 10 हजार कामगारों को इस उद्योग के जरिए रोजी रोटी कमाने का अवसर प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ेंः 108 एकड़ का चतुष्कोण बनाने में जुटा राम मंदिर ट्रस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details