गोरखपुरः पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार खुर्द निवासी सुनील तिवारी की पत्नी ज्ञान प्रभा गर्भवती थी. रविवार को दिन में करीब 10 बजे परिजन उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटहट के सामने संचालित दीपराज अस्पताल में लेकर पहुंच गए. वहां के चिकित्सकों ने नॉर्मल डिलेवरी होने की बात कहकर कर प्रसूता को भर्ती कर लिया. रात करीब साढ़े नौ बजे वहां के चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा.
ओटी में छोड़कर अस्पताल कर्मी भागे
डॉक्टर के कहने पर परिजन ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो गये. प्रसूता के पति ने तहरीर में लिखा है कि रात करीब 11:20 बजे हॉस्पिटल संचालक ने एक बाहरी व्यक्ति को बुलाकर ऑपरेशन कराया. प्रसूता ने ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया. कुछ ही देर बाद चिकित्सक ने बताया कि उसके बच्चे की मौत हो गई है. परिजन ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक से बात करना चाह रहे थे, लेकिन वह भाग गया. बताया जा रहा है कि चिकित्सक समेत पूरा स्टाफ प्रसूता को ओटी में ही छोड़कर भाग गए.
सोमवार को परिजनों ने किया हंगामा
सोमवार की सुबह परिजनों ने फर्जी चिकित्सक से ऑपरेशन कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और प्रसूता को एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजवाया. हास्पिटल में दो तीन अन्य मरीज भी भर्ती थे. हंगामा होता देख वे हॉस्पिटल छोड़कर किसी अन्य हॉस्पिटल में चले गये.