उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन कराने वाला देश का इकलौता राज्य होगा यूपी, पीएम मोदी 25 अक्टूबर को देंगे सौगात

भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली सिद्धार्थनगर से योगी सरकार सोमवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में नौ नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन होने जा रहा है.

पीएम मोदी 25 अक्टूबर को देंगे सौगात
पीएम मोदी 25 अक्टूबर को देंगे सौगात

By

Published : Oct 24, 2021, 4:09 PM IST

गोरखपुरः भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली सिद्धार्थनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में नौ नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य होगा. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को देश में सिरमौर बनाने में जुटे सीएम योगी के इस क्रांतिकारी प्रयास से एक ही दिन में तीन हजार बेड से अधिक अस्पतालों और एमबीबीएस की नौ सीटों की सौगात मिलने जा रही है.

मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का संकल्प कई बार दोहरा चुके हैं. उनका ये संकल्प तेजी से पूरा होता दिखाई भी दे रहा है. प्रदेश में 59 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं, बन रहे हैं या प्रक्रियाधीन हैं. शेष 16 जिलों के लिए पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेजों की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है. 2017 के पहले प्रदेश में गिनती में दर्जन भर मेडिकल कॉलेज थे और सिर्फ साढ़े चार सालों में नए मेडिकल कॉलेजों से यूपी नया रिकॉर्ड बनाने की राह पर है.

25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर, देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे, तब देश की चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा. इन सभी मेडिकल कॉलेजों में 300 या उससे अधिक बेड के सभी संसाधनयुक्त अस्पताल होंगे और सभी जगह इसी सत्र से नीट के जरिये एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर प्रवेश भी शुरू हो जाएगा. इससे अब तक पिछड़े समझे जाने वाले जिलों पर ही बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी और आगामी कुछ सालों में चिकित्सकों की फौज भी खड़ी हो जाएगी. सिद्धार्थनगर जिले का शुमार पूरब के तराई बेल्ट में होता है.

जलवायु ऐसी है कि वायरस और बैक्टीरिया जनित रोग यहां ज्यादा पनपते हैं. योगी सरकार के समन्वित प्रयासों से काबू में आने से पहले इंसेफेलाइटिस से यहां हर साल बड़ी संख्या में मासूमों की मौतें होती थीं. गर्मी और बरसात के मौसम में कॉलरा और डायरिया के भी अधिक मरीज सामने आते थे. इलाज के लिए यहां के लोगों को गोरखपुर-बस्ती के मेडिकल कॉलेज या फिर लखनऊ की भागदौड़ करनी पड़ती थी. सिद्धार्थनगर में ही राजकीय मेडिकल कॉलेज बन गया है, अब उन्हें यहीं पर बेहतरीन इलाज मिल जाएगा. न सिर्फ बीमारियों बल्कि दुर्घटना की दशा में भी त्वरित इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इस मेडिकल कॉलेज से पड़ोसी जिलों बलरामपुर, महराजगंज और पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के लोगों को भी बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिलेगी.

नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों से जहां चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और सशक्त होगा, वहीं प्रदेश सरकार इसके जरिये महान विभूतियों का नाम भी प्रतिष्ठित कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सभी जिलों में बने मेडिकल कॉलेज उस जिले की महान विभूति, सेनानी या महापुरुष के नाम से संचालित होंगे. सिद्धार्थनगर का मेडिकल कॉलेज माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम से, देवरिया का मेडिकल कॉलेज महर्षि देवरहा बाबा के नाम से, गाजीपुर का मेडिकल कॉलेज महर्षि विश्वामित्र के नाम से, मिर्जापुर का मेडिकल कॉलेज मां विंध्यवासिनी के नाम से, प्रतापगढ़ का मेडिकल कॉलेज डॉ सोनेलाल पटेल के नाम से, एटा का मेडिकल कॉलेज वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम से, जौनपुर का मेडिकल कॉलेज पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह के नाम से, फतेहपुर का मेडिकल कॉलेज अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियांव सिंह के नाम से संचालित होगा. यूपी सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मेडिकल एजुकेशन आलोक कुमार ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर समेत उत्तर प्रदेश को एक साथ 9 मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करेंगे. नेशनल मेडिकल काउंसिल ने जौनपुर और फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को भी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी. देवरिया, एटा, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर और हरदोई के संचालन की अनुमति पहले ही मिल चुकी थी. इन सभी मेडिकल कालेज में इसी सत्र से 100-100 सीटों पर एमबीबीएस की कक्षाएं संचालित होंगी. 25 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज समेत शेष 6 मेडिकल कालेज का वर्चुअल लोकार्पण करने वाले थे. लेकिन अब इसकी संख्या 9 होगी. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री शामिल होंगे. नेशनल मेडिकल काउंसिल की मान्यता मिलने की जानकारी प्रिंसिपल सेक्रेटरी मेडिकल एजुकेशन आलोक कुमार ने ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने ट्वीटर हेंडल @IasAlok पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि, शैक्षणिक सत्र 21-22 केलिए @UPGovt द्वारा आवेदित सभी 9 मेडिकल कॉलेज को #NMC द्वारा अनुमति प्रदान की गई, इन सभी का लोकार्पण @PMOIndia द्वारा 25 अक्तूबर को सिद्धार्थनगर से किया जाना प्रस्तावित है.

इसे भी पढ़ें- 'मन की बात' में बोले पीएम, 100 करोड़ टीकाकरण के बाद देश में नई ऊर्जा

पहले गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों में चिकित्सा का दारोमदार अकेले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर था. बीते साढ़े चार सालों में यहां चिकित्सा क्षेत्र का कायाकल्प हो गया है. बस्ती में राजकीय मेडिकल कॉलेज दो साल से क्रियाशील हैं, तो सिद्धार्थनगर और देवरिया में 25 अक्टूबर को इसका शुभारंभ होने जा रहा है. कुशीनगर में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर चुके हैं. शेष दो जिलों संतकबीरनगर और महराजगंज में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा हो चुकी है. सबसे खास बात यह कि गोरखपुर में एम्स भी बन चुका है, जिसका उद्घाटन अगले एक-डेढ़ महीने में पीएम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details