गोरखपुर :यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन (UP Truck Operators Association) ने गोरखपुर में ओवरलोडिंग और अवैध खनन सामग्री लेकर चलने वालों ट्रकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. एसोसिएशन का आरोप है कि अफसरों की मिलीभगत के कारण अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत की अनदेखी हो रही है. यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस अनदेखी के कारण नियम-कानून मानने वाले ट्रक संचालकों वर्ष 2019 से लगातार नुकसान हो रहा है. इस हालात के निपटने के लिए असोसिएशन से जुड़े लोगों ने ओवरलोडिंग करने वाले ट्रकों के खिलाफ अभियान (campaign against overloaded Truck) चला रखा है. वह ट्रकों को पकड़कर परिवहन निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाते हैं, ताकि उनका चालान किया जा सके. पिछले दो दिनों में 25 से ज्यादा ट्रकों का ओवरलोडिंग में चालान किया जा चुका है.
यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन से जुड़े साथी खनन अधिकारी एवं परिवहन अधिकारियों के साथ मिलकर रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ओवरलोड और अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. रविंद्र प्रताप ने दावा किया कि अभियान के दौरान नौसढ़ से लेकर कौड़ीराम, अहरौरा से ओवरलोड गिट्टी लदे हुए ट्रक मिले. इन ट्रकों के ड्राइवरों के पास किसी प्रकार का वैध पेपर यानी रायल्टी नहीं मिला. गाड़ियों के नंबर प्लेट गायब थे. उनका कहना है कि मिर्जापुर से लगातार गिट्टी से लदे ओवरलोडेड ट्रक वाराणसी एवं आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर आ रहे हैं. इस रूट पर किसी भी अधिकारी ने इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की.