उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi बोले, सीना तानकर चलने वाले माफिया आज गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे - पीएम आवास योजना

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी. जबकि आज स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 28, 2023, 9:19 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले.

गोरखपुर:यूपी नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को प्रदेश व्यापी जनसभा अभियान पर निकले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में राप्ती नगर के अंबेडकर मैदान पर एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जातिवाद की राजनीति ने उत्तर प्रदेश का बेड़ागर्क कर रखा था. इसी जातिवादी राजनीति ने माफिया पैदा किए हैं. जिसकी वजह से युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हुआ. प्रदेश की जनता ने जातिवाद की राजनीति करने वालों को नकारा दिया है. आज माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं. जो पहले सीना तानकर चलते थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी. जबकि आज स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाता है. व्यापारियों को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है. पहले पार्टी विशेष के लोग हाथों में तमंचा लहराकर दहशत फैलाते थे. जबकि आज सरकार युवाओं के हाथ मे टैबलेट दे रही है. 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन से लैस किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो पैसा देगी उसका इस्तेमाल बिना भेदभाव के किया जाएगा. इसके लिए सभी निकायों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाना होगा. ताकि पूरे देश में यह संदेश जाए कि गोरखपुर का हर मतदाता विकास चाहता है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर क्लब में आयोजित बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए चिकित्सकों के बीच पहुंचे थे.

गोरखपुर के विकास और भविष्य के बुनियादी मॉडल को रखते हुए सीएम ने कहा कि, महानगर को चारों ओर से रिंग रोड से जोड़ते हुए इतना खूबसूरत और बेहतरीन बनाने का प्रयास हो रहा है. जिससे आगामी 50 वर्षों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा. उन्होंने इस बात को बहुत मजबूती के साथ रखा की नगर निगम में महापौर की सीट पर, अगर योग्य व्यक्ति चुनकर जाएगा तो विकास की गति को और तेजी के साथ बढ़ाया जा सकेगा.

सीएम योगी ने कहा कि देश और प्रदेश से जातिवाद की राजनीति खत्म होगी. मौजूदा दौर की तकनीकी व्यवस्थाओं को भी वहां लागू कर पाना आसान होगा. इसीलिए एक डॉक्टर को गोरखपुर मेयर का प्रत्याशी बनाया गया है. जिससे नगर के विकास को बड़ी ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि नगर निगम से निवास, जन्म मृत्यु जैसे प्रमाण पत्र बनने बंद होने चाहिए. क्योंकि अब ऑनलाइन का दौर है. योगी ने चिकित्सकों से कहा कि एक चिकित्सक आपके बीच में महापौर का प्रत्याशी है. उसकी जीत और जीत का बड़ा अंतर गोरखपुर के विकास का भविष्य अब आपको तय करना है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि पीएम मोदी के विजन को मिशन बनाकर उत्तर प्रदेश की सरकार बिना भेदभाव हर एक नागरिक को विकास व जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से लाभान्वित कर रही है. योजनाओं का लाभ देने के लिए किसी की जाति मत मजहब नहीं पूछी जाती है. बल्कि पात्रता ही प्राथमिकता होती है. उन्होंने बताया कि अकेले गोरखपुर शहर में पीएम आवास योजना के तहत 33 हजार गरीबों को मकान बनाकर दिए गए हैं.

इससे उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन आया है. सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए हैं. 1.75 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना से मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं. उन्होंने नगर निगम के निवर्तमान बोर्ड की तारीफ करते हुए कहा कि, इस दौर में भी विकास की पहिया तेजी के साथ आगे बढ़ा है. जिसे और आगे ले जाने की जरूरत है. इसे भाजपा ही पूरा कर सकती है.

यह भी पढ़ें-गोरखपुर सामान्य सीट पर पिछड़ी जाति के नेताओं को उतारकर कलह में फंसी भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details